A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs England 1st Test Day 1: इंग्लैंड को 183 पर ढेर करने के बाद भारत 21/0, राहुल-रोहित 9-9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

India vs England 1st Test Day 1: इंग्लैंड को 183 पर ढेर करने के बाद भारत 21/0, राहुल-रोहित 9-9 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद

इंग्लैंड और भारत के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का आज पहला मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमें इस मैच में ट्रेंट ब्रिज के नॉटिंघम क्रिकेट स्टेडियम में एक दूसरे से भिड़ रही हैं।

Live Cricket Score, England vs India, 1st Test Day-1 Trent Bridge, Nottingham, England vs India, V- India TV Hindi Live cricket score India vs England, 1st Test Match Day-1
Live cricket Score England vs India 1st test Day 1 India Playing Xi And Live Update From England

नमस्कार ! इंडिया टीवी हिंदी स्पोर्ट्स के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारतीय टीम में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को शामिल नहीं किया गया है। केएल राहुल अनुभवी रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करेंगे जबकि तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज को अश्विन और ईशांत शर्मा की जगह शामिल किया गया है। आपको बता दें कि पहले दिन लंच तक भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाज मोहम्म सिराज और जसप्रीत बुमराह ने एक-एक विकेट लिया था। उन्होंने रोरी बर्न्स और जैस क्राउली को आउट किया था। लंच सेशन के बाद मोहम्मद शमी ने भी अपने नाम एक विकेट कर लिया। उन्होंने सलामी बल्लेबाज डॉमिनिक सिब्ले को केएल राहुल के हाथों कैच करवा कर आउट किया।

दूसरे सेशन में कप्तान जो रूट ने कमाल की पारी खेली और अपने टेस्ट करियर का 50वां अर्धशतक पूरा किया। दूसरा सेशन खत्म होने तक इंग्लैंड का स्कोर 138/4 था।

इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): रोरी बर्न्स, डोमिनिक सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (सी), जॉनी बेयरस्टो, डैनियल लॉरेंस, जोस बटलर (डब्ल्यू), सैम कुरेन, ओली रॉबिन्सन, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन

भारत (प्लेइंग इलेवन): रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (सी), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज

संभावित प्लेइंग XI- 

इंग्लैंड- रोरी बर्न्स, डोम सिबली, जैक क्रॉली, जो रूट (कप्तान), ओली पोप/जॉनी बेयरस्टो, डैन लॉरेंस, जोस बटलर, ओली रॉबिन्सन, मार्क वुड, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल/हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, इशांत शर्मा/शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।

England vs India, 1st Test Day-1 Live score 

 

Latest Cricket News