A
Hindi News खेल क्रिकेट Live Cricket score, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर सिरीज़ में की बराबरी

Live Cricket score, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया लाइव क्रिकेट स्कोर : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराकर सिरीज़ में की बराबरी

लाइव क्रिकेट स्कोर, इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया :ट्रेविस हेड और ऑनरीकेज़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की अटूट साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया

Kohli, Warner, लाइव क्रिकेट स्कोर इंडिया वस ऑस्ट्रेलिया- India TV Hindi Adam Zampa celebrates the wicket of Mahendra Singh Dhoni

गुवाहाटी:  ट्रेविस हेड और ऑनरीकेज़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रनों की अटूट साझेदारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने आज यहां टी-20 सिरीज़ के दूसरे मैच में भारत को 8 विकेट से हरा दिया. ऑनरीकेज़ ने अविजित 62 और ट्रेविस हेड ने 48 रन बनाए. इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने तीन मैचों के सिरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली है.

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 118 रन बनाने थे जो उसने दो विकेट खोकर 15.3 ओवर में हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत ख़राब रही और उसके दोनो ओपनर (वॉर्नर, फि़ंच) 13 के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन इसके बाद होड और ऑनरीकेज़ ने न सिर्फ़ पारी संभाली बल्कि अपनी टीम को जीत भी दिला दी.

लिया लाइव क्रिकेट स्कोर और अपडेट्स:

  • एक और छक्का
  • छक्का...कुलदीप की बॉल पर ऑनरीकेज़ का गगनचुंबी छक्का
  • ऑस्ट्रेलिया  ने पिछले  चार ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए 31  रन  बनाए हैं. 
  • ऑस्ट्रेलिया 13 ओवर के बाद 92/2, हेड 41, ऑनरीकेज़ 40
  • ऑस्ट्रेलिया आसानी के साथ लक्ष्य की तरफ बढ़ रहा है. 12 ओवर के बाद 88/2  हो गए हैं और ट्रेविस हेड (39) और ऑनरीकेज़ (38) शानदार बैटिंग कर रहे हैं.
  • ट्रेविस हेड ने स्पिन के साथ ही गेंद को लॉगऑन के ऊपर से उड़ाया. जोरदार छक्का. मुश्किल में भारत.
  • पिछले 2 ओवर में काफी रन आए हैं हार्दिक पंड्या के खिलाफ, भारत को गेम में बने रहना है तो विकेट निकालने होंगे
  • हेनरिक्स ने जड़ा एक और छक्का। कुलदीप यादव हैं गेदबाज। ऑस्ट्रेलिया 43/2।
  • 7 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया 36/2। सातवें ओवर में आए सिर्फ 2 रन।
  • हेनरिक्स ने बूमराह की गेंद पर जड़ा लंबा छक्का. ऑस्ट्रेलिया 32/2।
  • ट्रेविस हेड ने बूमराह के एक ओवर में दो चौके लगाकर कुछ हद दबाव कम किया.
  • ट्रेविस हेड हैं नये बल्लेबाज़
  • फ़िंच आउट, भुवनेश्वर की बॉल पर कवर्स पर कोहली को थमा दिया आसान सा कैच. ऑस्ट्रेलिया 13/2
  • फ़िंच के साथ ऑनरीकेज़ बैटिंग कर रहे हैं.
  • वॉर्नर आउट, बूमराह की बॉल पर शॉट लगाया लेकिन बॉल खड़ी हो गई और कोहली ने आसान सा कैच पकड़ लिया. ऑस्ट्रेलिया 11/1

कुलदीप आउट, टाय की बॉल पर कैच आउट. भारत 118/10 (20 ओवर)

  • बूमरहा रन आउट, विकेटकीपर के सीधे हिट से आउट
  • चौका, बूमराह ने नायल की बॉल पर शॉट लगाने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का किनारा लेकर स्लिप से सीमा रेखा पार.

भारत 18 ओवर के बाद 106/8

  • पंड्या आउट, स्टॉयनिस की बॉल पर बड़ा शॉट लगाने की कोशिस में लॉंग ऑफ़ पर कैच हुए, 25 रन बनाए. भारत 104/8
  • छक्का... टाय की छोटी बॉल पर पंड्या का मिड विकेट पर छक्का
  • जैंपा ने अपने चार ओवर के स्पैल में 19 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए. शानदार गेंदबाज़ी.
  • भारत 15 ओवर के बाद 85/7, हार्दिक 10, कुलदीप 10

क्या टीम इंडिया अपने पूरे 20 ओवर खेल भी पाएगी? 14 वां ओवर चल रहा है.

  • ये वही जैंपा हैं जिन्हें भारतीय बल्लेबाज़ों ने अच्छे से धुना था लेकिन आज बोहद ख़तरनाक दिख रहे हैं.
  • पंड्या का साथ देने कुलदीप आएं हैं.

भुवनेश्वर आउट....नायल की छोटी बॉल को गाइड करने की कोशिश में थर्डमैन पर आसान सा कैच थमा बैठे. भारत 70/7

  • भुवनेश्वर हैं नये बल्लेबाज़

जाधव आउट, जैंपा ने किया बोल्ड, गुगली समझ नहीं पाए, 27 रन बनाए, भारत 67/6 (11.1 ओवर)

  • हार्दिक पंड्या हैं नये बल्लेबाज़

धोनी आउट, जैंपा की बॉल पर बीट हुए और विकेटकीपर ने कोई ग़लती नहीं की, 13 रन बनाए, भारत 60/5

चौका...जैंपा की फुलटॉस बॉल पर धोनी ने मिड विकेट पर लगाया चौका.

  • भारत 9 ओवर के बाद 54/4, जाधव 25, धोनी 9
  • 6.12 रन प्रति ओवर के रन रेट से बल्लेबाजी कर रही है टीम इंडिया, पारी को संभालने की कोशिशों में जुटे जाधव और धोनी
  • 8वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर केदार जाधव ने टीम इंडिया के ऊपर से दबाव कम करने की कोशिश की
  • एडम जाम्पा आए हैं गेंदबाजी करने
  • 7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40 रन के पार
  • चौका....ऑफ स्ठंप के बाहर छोटी गेंद, जाधव ने बैकफुट पर जाकर कट किया और चार रन.
  • बॉलिंग में परिवर्तन, नायल की टाय को लगाया.
  • धोनी हैं नये बल्लेबाज़

धवन आउट, बेहरेन्डॉर्फ का कहर जारी, लिया चौथा विकेट, कप्तान वॉनर  का सनसनीख़ेज़ कैच, धवन सिर्फ 2 रन ही बना सके, भारत 27/4

छक्का...जाधव ने नायल की छोटी गेंद पर पुल कर लगाया छक्का.

  • नायल की बॉल पर जाधव का हवा में शॉट लेकिन मैक्सवेल से कुछ दूर रहा वर्ना चौथा विकेट भी गिर जाता.
  • विकेट में रफ़्तार और स्विंग दोनों हैं.
  • केदार जाधव हैं नये बल्लेबाज़. जेसन के खाते में अब तक के तीनों विकेट गए हैं.

जेसन बेहरेन्डॉर्फ का कहर, मनीष पांडे को भी किया चलता, विकेट कीपर के हाथों कैच, पांडे ने 6 रन बनाए. भारत 16/3

  • मनीष पांडे हैं नये बल्लेबाज़ जबकि दूसरे छोर से नायल कर रहे हैं बॉलिंग.

कोहली आउट, जेसन ने अपनी ही बॉल लिया कैच, खाता भी नहीं खोल पाए. भारत 8/2

  • विराट कोहली हैं नये बल्लेबाज़

रोहित शर्मा आउट, जेसन की चौथी बॉल पर हो गए lbw. DRS का कोई चांस नहीं. 8 रन बनाए.

  • एक और चौका, जेसन की हाफवॉली बॉल और रोहित ने एकदम सामने लगा दिया चौका
  • रोहित ने पहली ही बल पर चौका लगाकर खाता खोला
  • रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज़ पर, जेसन बेहरेन्डॉर्फ डाल रहे हैं पहला ओवर, सामने हैं रोहित
  • राष्टगान के लिए टीमें मैदान पर
  • ऑस्ट्रेलिया के कप्तान डेविड वॉर्नर का कहना है कि विकेट अच्छा दिखता है लेकिन आपको अच्छा केलना होगा. इस मैदान में पहला मैच हो रहा है, उम्मीद करते हैं कि हम दर्शकों का मनोरंजन करेंगे.
  • टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है जबकि ऑस्ट्रेलिया ने क्रिश्टियन की जगह मार्कस स्टोयनिस को लिया है.

Latest Cricket News