A
Hindi News खेल क्रिकेट पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 269/6

पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 269/6

पहले दिन का खेल खत्म होने तक डू प्लेसी और केशव महाराज क्रीज पर टिके हुए हैं।

Markram- India TV Hindi Markram

पहले दिन का खेल खत्म। साउथ अफ्रीका ने बनाए 90 ओवर के खेल में छह विकेट पर 269 रन. फाफ ड्यू प्लेसी 24 और केशव महाराज 10 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दिन का खेल मेजबान टीम के दबदबे के साथ शुरू हुआ। शुरुआती दोनों सत्र में एक-एक विकेट गिरा। लेकिन तीसरे और अंतिम सत्र में भारत ने चार विकेट चटकाकर पलड़ा बराबर कर दिया। 

लाइव क्रिकेट स्कोर अपडेट्स:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पहले दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम का स्कोर 269/6 हो गया है, जबकि क्रीज पर कप्तान फैफ डू प्लेसी (24) और केशव महाराज (10) पर नाबाद हैं। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से ऐडेन मार्कराम ने (94), हाशिम आमला ने (82) रनों की पारी खेली। भारत की तरफ से पहले दिन सबसे ज्यादा विकेट आर अश्विन (3) को हासिल हुए।

 

-पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 269/6
दक्षिण अफ्रीका की पारी लड़खड़ाई, 6 विकेट गिरे
दक्षिण अफ्रीका का स्कोर 250 के पार, 5 विकेट गिरे
मार्कराम के बाद आमला भी शतक से चूके, दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट गिरे
साउथ अफ्रीका का स्कोर 240 के पार पहुंचा।
-साउथ अफ़्रीका हालंकि 3 विकेट खो चुकी है लेकिन फिर भी उसकी स्थिति को कमज़ोर नहीं कहा जा सकता. आमला और कप्तान डू प्लेसिस लंबी पारी खेल सकते हैं.
-आमला की हाफ़ सेंचुरी
-ईशांत शर्मा ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता, डिविलियर्स को किया बोल्ड
-आमला और डि विलीयर्स ऐसे बल्लेबाज़ है जो अगर विकेट पर टिक गए तो फ़िर लंबी पारी खेलकर ही लौटते हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की -पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत के लिए इस साझेदारी को जल्द तोड़ना बहुत ज़रूरी है.
-बूमराह की पहली ही बॉल पर आमला ने जड़ा चौका....ऑफ़ स्टंप के बाहर छोटी गेंद का आमला ने उठाया भरपूर फ़ायदा.
-चाय के बाद खेल शुरु, खिलाड़ी मैदान पर. बूमराह के सामने आमला.
-दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने दो विकेट चटकाकर ली राहत की सांस
-एबी डिविलियर्स हैंं नये बल्लेबाज़....साउथ अफ़्रीका 148/2
-भारत को मिली दूसरी सफलता, मार्करम चूके शतक से

Latest Cricket News

Live updates : Live Cricket Score, IND Vs SA 2nd Test DAY 1 Centurion

  • 7:35 PM (IST)
    एबी डिविलियर्स को आउट कर भारत ने साउथ अफ्रीका के रन रेट पर कुछ लगाम लगा दी. वरना मेजबान टीम एक समय चार के औसत से रन बना रही थी और वो पांच के औसत को भी छू सकती थी.
  • 7:17 PM (IST)
    साउथ अफ़्रीका हालंकि 3 विकेट खो चुकी है लेकिन फिर भी उसकी स्थिति को कमज़ोर नहीं कहा जा सकता. आमला और कप्तान डू प्लेसिस लंबी पारी खेल सकते हैं.
  • 7:01 PM (IST)
    आमला की हाफ़ सेंचुरी
  • 6:57 PM (IST)

    ईशांत शर्मा ने भारत को दिलाई बड़ी सफलता, डिविलियर्स को किया बोल्ड

    डिविलियर्स आउट...ईशांत की बॉल पर बोल्ड हो गए...गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर थी, डिविलियर्स ने कट करने की कीशिश की लेकिन गेंद बैट का भीतरी किनारा लेकर स्टंप पर चली गई. 20 रन बनाए. द. अफ़्रीका 199/3
  • 6:47 PM (IST)
    आमला और डि विलीयर्स ऐसे बल्लेबाज़ है जो अगर विकेट पर टिक गए तो फ़िर लंबी पारी खेलकर ही लौटते हैं. दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 45 रन की पार्टनरशिप हो चुकी है. भारत के लिए इस साझेदारी को जल्द तोड़ना बहुत ज़रूरी है.
  • 6:32 PM (IST)
    बूमराह की पहली ही बॉल पर आमला ने जड़ा चौका....ऑफ़ स्टंप के बाहर छोटी गेंद का आमला ने उठाया भरपूर फ़ायदा.
  • 6:31 PM (IST)
    चाय के बाद खेल शुरु, खिलाड़ी मैदान पर. बूमराह के सामने आमला.
  • 6:14 PM (IST)

    दूसरे सत्र में टीम इंडिया ने दो विकेट चटकाकर ली राहत की सांस

    लंच के बाद टी तक टीम िंडिया ने झटके दो विकेट. साउथ अफ़्रीका 182/2. हाशिम आमला 33, डिविलियर्स 15
  • 5:38 PM (IST)
    एबी डिविलियर्स हैंं नये बल्लेबाज़....साउथ अफ़्रीका 148/2
  • 5:34 PM (IST)

    भारत को मिली दूसरी सफलता, मार्करम चूके शतक से

    मार्करम आउट, अश्विन की बॉल पर विकेट के पीछे दिया कैच....DRS मांगा था जिसमें बॉल बैट का महीन किनारा लेते दिखी. 150 गेंदों पर 94 रन बनाए
  • 5:18 PM (IST)
    शतक के करीब एडेन मार्कराम
  • 5:02 PM (IST)
    मोहम्मद शमी वापस आक्रमण पर. शायद कोहली रिवर्स स्विंग की अम्मीद कर रहे हैं.
  • 4:58 PM (IST)
    मार्करम आक्रामक मूड में लग रहे हैं. आमला अश्विन को निसाना बना रहे हैं.
  • 4:45 PM (IST)

    साउथ अफ़्रीका ने पार किए 100 रन

    साउथ अफ़्रीका का शतकीय स्कोर
  • 4:33 PM (IST)
    डीन एल्गर ने 83 गेंदों पर 31 रन बनाए. उन्होंने चार चौके लगाए अपनी पारी के दौरान. उनकी एडेन के साथ पहले विकेट पर 85 रन की साझेदारी हुई.
  • 4:21 PM (IST)
    एल्गर ने 83 गेंदों में 31 रन बनाए
  • 4:21 PM (IST)
    भारत को मिली पहली सफलता, डीन एल्गर को आर अश्विन ने मुरली विजय के हाथों कैच आउट करवाया
  • 4:15 PM (IST)
    लंच के बाद खेल शुरू। शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं डीन एल्गर और एडेन मार्कराम
  • 3:33 PM (IST)

    पहला सेशन साउथ अफ़्रीका के नाम, लंच पर 78/0

    साउथ अफ़्रीका की बढ़िया बल्लेबाज़ी, लंच तक एक भी विकेट नहीं खोया. 78/0. एल्गर 26, मार्करम 51
  • 3:24 PM (IST)

    मार्कराम का शानदार अर्धशतक

    मार्कराम का अर्धशतक, टेस्ट में दूसरा अर्शधशतक है. 81 गेंदों का सामना किया, 9 चौके लगाए.
  • 3:19 PM (IST)
    एल्गर के ख़िलाफ़ अश्विन की गेंद पर कॉट बिहाइंड की अपील, अंपायर ने ठुकराई, मामला थर्ड अंपायर के पास गया. रिप्ले में दिखा गेंद बैट से दूर थी. एल्गर सुरक्षित
  • 3:11 PM (IST)

    भारत को पहले विकेट की तलाश, साउथ अफ़्रीकी ओपनर्स की ठोस शुरुआत

    पहले विकेट के लिए डीन एल्गर और एडेन मार्कराम के बीच अर्धशतकीय साझेदारी. साउथ अफ्रीका की अच्छी शुरुआत
  • 3:08 PM (IST)
    साउथ अफ़्रीका 21 ओवर के बाद 55/0. Sndij 19, मार्कराम 35
  • 3:06 PM (IST)
    तेंज़ गेंदबाज़ों के बेअसर रहने के बाद अश्विन ने ज़रुर बल्लेबाज़ों को थोड़ा परेशान किया, कोहली के लिए राहत की बात
  • 3:00 PM (IST)
    भारत ने स्पिन आक्रमण लगाया. अश्विन कर रहे हैं बॉलिंग
  • 2:46 PM (IST)
    साउथ अफ़्रीका 15 ओवर के बाद 36/0. एल्गर 10, मार्कराम 25
  • 2:37 PM (IST)

    चारों तेज़ गेंदबाज़ अभी तक बेअसर, साउथ अफ़्रीकी ओपनर्स की सधी हुई बल्लेबाज़ी

    कोहली अब तक चारों तेंज़ गेंदबाज़ों को इस्तेमाल कर चुके हैं लेकिन कोई भी ख़ास प्रभाव नहीं छोड़ पाया है. साउथ अफ्रीकी ओपनर सावधानी से पारी आगे बढ़ा रहे हैं और बीच बीच में बाउंड्री भी लगा रहे हैं.
  • 2:27 PM (IST)
    10 ओवर के बाद साउथ अफ्रीका का स्कोर 21/0 , डीन एल्गर 09. एडेन मार्कराम 11
  • 2:25 PM (IST)
    हार्दिक पंड्या को कोहली ने लगाया आक्रमण पर. एल्गर और मार्कराम में मार्कराम ज्यादा आक्रामक बल्लेबाज़ी कर रहे हैं.
  • 1:56 PM (IST)

    साउथ अफ़्रीका की सधी हुई शुरुआत, दोनों बल्लेबाज़ संभलकर खेल रहे हैं

    कुल मिलाकर विकेट वैसा बिल्कुल नहीं खेल रहा है जैसा कि कहा जा रहा था. विकेट में उछाल न के बराबर है.
  • 1:48 PM (IST)
    एल्गर ने हाल ही में बहुत न बनाए हैं लेकिन भारत के ख़िलाफ़ पहले मैच में दोनों पारियों में कुछ ख़ास नहीं कर पाए थे. मेज़बान को उनसे अब रनों की दरकार होगी.
  • 1:46 PM (IST)
    मार्कराम ने शमी की दो बॉल पर दो चौके लगाए. पहला चौका एक्स्ट्रा कवर्स से दूसरा चौका मिड विकेट के क्षेत्र में. चार ओवर के बाद साउथ अफ़्रीका 12 रन
  • 1:40 PM (IST)
    सेंचुरियन का विकेट केप टाउन से एकदम अलग लग रहा है. पिच में फिलहाल बाउंस नही है हालंकि इसे टेनिस बॉल विकेट कहा जाता है. भारत ने दो ओवर डाले हैं और एक भी रन नहीं दिया है.
  • 1:34 PM (IST)
    बुमराह का पहला ओवर मेडन रहा। मोहम्मद शमी डाल रहे हैं दूसरा ओवर
  • 1:33 PM (IST)
    सेंचुरियन की पिच में उतनी घास नहीं है जितनी केपटाउन में थी। अगर एक बार बल्लेबाज सेट हो जाए तो इस पिच पर जरूर रन आएंगे।
  • 1:31 PM (IST)
    जसप्रीत बुमराह पहला ओवर डाल रहे हैं। डील एल्गर और एडेन मरकरम क्रीज पर हैं।
  • 1:30 PM (IST)
    ईशांत को भुवनेश्वर से ज्यादा बाउंस मिलेगा ये तर्क दिया जा रहा है भुवी को बाहर करने के पीछे। अब देखना ईशांत कितने कारगर साबित होंगे
  • 1:26 PM (IST)
    भुवनेश्वर न सिर्फ सफल गेंदबाज़ हैं बल्कि बैटिंग भी कर लेते हैं. इसका मतलब ये हुआ कि भारत के पुछल्ले बल्लेबाज़ों की क़तार और लंबी हो गई है. ईशांत शर्मा से बैटिंग की उम्मीद नहींं की जा सकती.
  • 1:24 PM (IST)
    एंगिडी साउथ अफ़्रीका के लिए अपना टेस्ट मैच खेल रहे हैं.
  • 1:18 PM (IST)
    भुवनेश्वर की जगह ईशांत को खिलाना समझ के परे है. भुवनेश्वर ने पहले मैच में 6 विकेट लिए थे.
  • 1:16 PM (IST)
    टीम इंडिया में तीन बदलाव किए गए हैं. विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की जगह पार्थिव पटेल को , सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन की जगह केएल राहुल को और भुवनेश्वर की जगह इशांत शर्मा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.
  • 1:06 PM (IST)
    दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस ( कप्तान ), डीन एल्गर, एडेन मरकरम, हाशिम अमला, क्विंटन डिकाक, केशव महाराज, मोर्नी मोर्कल, वेर्नोन फिलैंडर, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडि।
  • 1:06 PM (IST)
    भारत: विराट कोहली ( कप्तान) , मुरली विजय, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, आर अश्विन, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, पार्थिव पटेल।
  • 1:03 PM (IST)
    दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का किया फैसला