A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Sri Lanka: मुरली, पुजारा के शतक, कोहली का अर्शधतक, दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम

India vs Sri Lanka: मुरली, पुजारा के शतक, कोहली का अर्शधतक, दूसरा दिन टीम इंडिया के नाम

मुरली विजय (नाबाद 106) और चेतेश्वर पुजारा (नाबाद 71) की शतकीय साझेदारी के दम पर भारत ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन चायकाल तक एक विकेट के नुकसान पर 185 रन बना लिए हैं।

Pujara- India TV Hindi Pujara

नागपुर: भारत ने आज यहां दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन खेल ख़त्म होने तक अपनी पहली पारी में दो विकेट खोकर 312 रन बना लिए. भारत को 107 रन की बढ़त प्राप्त हो गई है. भारत ने कल के स्कोर 11/1 के आगे खेलना शुरु किया था और कल के नाबाद बल्लेबाज़ मुरली विजय और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 205 रन की साझेदारी की. मुरली ने इस बीच अपने टेस्ट करिअर को 10वां शतक जड़ा. उनके बाद पुजारा ने भी शतक लगाया. स्टंप पर पुजारा 121 और कोहली 54 रन बाकर खेल रहे थे. आपको बता दें कि श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 205 रन बनाए थे.

भारत ने तीसरे दिन विजय के रूप में एक मात्र विकेट खोया। मेजबान टीम ने अपना पहला विकेट लोकेश राहुल के रूप में दूसरे दिन के आखिरी सत्र में खो दिया था। लेकिन राहुल के जाने के बाद विजय और पुजारा की जोड़ी ने अपने परिचित अंदाज में बल्लेबाजी की और एक और दोहरी शतकीय साझेदारी को अंजाम दिया। पुजारा और विजय ने दूसरे विकेट के लिए 209 रनों की साझेदारी की। 

पिछले छह टेस्ट मैचों में पुजारा और विजय के बीच हुई यह पांचवीं शतकीय साझेदारी है। यह इन दोनों के बीच लगातार चौथी शतकीय साझेदारी है। 

दूसरे सत्र में इस जोड़ी के लिए खेलना और आसान हो गया था। इस सत्र में पुजारा ने अपना अर्धशतक और विजय ने अपना शतक पूरा किया। विजय का यह टेस्ट करियर का 10वां शतक था। दूसरे सत्र में इस जोड़ी ने भारत को और मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। चायकाल की घोषणा होने तक विजय 106 रन बना कर खेल रहे थे जबिक पुजारा 71 रनों पर थे। 

तीसरे सत्र में हालांकि श्रीलंका को सफलता मिली। बाएं हाथ के स्पिनर रंगना हेराथ की गेंद को स्वीप करने के प्रयास में विजय, दिलरूवान परेरा का आसान सा कैच दे बैठे। विजय ने अपनी पारी में 221 गेंदों का सामना किया और 11 चौके सहित एक छक्का लगाया। 

विजय के जाने के बाद भारतीय कप्तान श्रीलंका की मुसिबत बन गए। उन्होंने पुजारा का बखूबी साथ दिया। उन्होंने विजय और पुजारा की अपेक्षा थोड़ी तेजी से रन बनाए। तीसरे सत्र में पुजारा ने अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया और अभी तक श्रीलंकाई गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती बने हुए हैं। 

भारत: विराट कोहली ( कप्तान), के एल राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिधिमान साहा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा, उमेश यादव, ईशांत शर्मा, रोहित शर्मा.

श्रीलंका: दिनेश चांदीमल (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दिमुथ करूणारत्ने, निरोशन डिकवेला, सुरंगा लकमल, दासुन शनाका, लाहिरू गामेगे, सदीरा समरविक्रमा, दिलरूवान परेरा, थिरिमाने और रंगना हेरथ.

लाइव क्रिकेट अपडेट्स:​

स्टंप- भारत 312/2. पुजारा 121, कोहली 54

कोहली का अर्धशतक. टेस्ट में 15वां अर्धशतक है

पुजारा का यह 2017 में चौथा टेस्ट शतक है. एक कैलेंडर ईयर में तीसरे नंबर के बल्लेबाज के तौर पर वह टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. ​

  • श्रीलंका के खिलाड़ियों की बॉडी की भाषा देखकर लगता है कि उन्होंने मैच छोड़ दिया है. आज उन्होंने कुछ मौक़े भी गवांए जिससे ज़ाहिर है बॉलरों का मनोबल गिरा होगा.

पुजारा का शतक, टेस्ट करिअर का 14वां शतक

86 ओवर के बाद भारत 261-2, विराट कोहली 27, चेतेश्वर पुजारा 98

हेरथ को दे दी नयी बॉल, कोहली ने चौका लगाकर किया स्वागत

  • श्रीलंका ने दूसरी नयी बॉल ले ली है
  • पुजारा शतक के करीब, भारत-231/2
  • अगले बल्लेबाज आए हैं कप्तान विराट कोहली
  • फुलटॉस गेंद को मारना चाहते थे, बल्ले का बाहरी किनारा लगा मुरली विजय हुए कैच आउट, विजय ने बनाए 128 रन
  •  मुरली और पुजारा के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी
  • स्पिनर्स के ज्यादा मदद नहीं विकेट से
  • चायकाल के बाद खेल शुरु

मुरली का शतक....टेस्ट में दसवां शतक है.....श्रीलंका के ख़िलाफ़ पहला शतक

  • दिलरुवान परेरा राउंड द विकेट गेंदबाजी कर रहे हैं, काफी महंगे साबित हुए हैं अबतक
  • विजय और पुजारा के बीच लगातार चौथे टेस्ट में शतकीय साझेदारी

पुजारा का अर्धशतक. 17वां अर्धशतक है. पुजारा ने 53वें ओवर की अंतिम गेंद पर लकमल पर एक रन बनाकर अर्धशतक पूरा किया. इसके लिए उन्होंने 145 गेंदें खेलीं और सात चौके लगाए. 

छक्का...मुरली विजय ने हेरथ की बॉल पर आगे निकलकर लॉन्गऑफ़ के ऊपर से जड़ा छक्का

  • पुजारा और मुरली के बीच 100 रन की साझेदारी

ड्रॉप, परेरा ने शॉर्ट मिड ऑन पर कैच का सुनहरा मौका गंवा दिया. मुरली विजय ने गमागे की गेंद को चिप किया लेकिन गेंद उछल गई, परेरा ने डाइव लगाई लेकिन सफल नहीं हुए. 

  • शानदार स्ट्रेट ड्राइव लगाई मुरली विजय ने और गेंद बाउंड्री पार, चार रन आए
  • कप्तान चांडीमल और शनाका खुश नहीं हैं गेंद के साथ, लेकिन अंपायर ने गेंद को देखा उन्हें उसमें को दिक्कत नहीं नजर आई
  • पुजारा और विजय के बीच की साझेदारी तोड़ने की कोशिश में लंकाई गेंदबाज
  • भारत 108 रन पीछे

लंच टाइम. भारत 97/1. मुरली 56, पुजारा 33

शनका की बॉल पर चौका लगाकर मुरली ने अपना अर्धशतक पूरा किया

दिलरुवन परेरा की पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मुरली ने उनका स्वागत किया

भारतीय पारी के 50 रन पूरे हुए 26.1 ओवर मे. मुरली विजय 30, चेतेश्वर पुजारा 13 रन पर खेल रहे हैं. 

  • पिछली 34 गेंदों में सिर्फ 3 रन आए हैं, शानदार गेंदबाजी श्रीलंका की ओर से
  • आज पूरे दिन बल्लेबाजी करनी होगी टीम इंडिया को
  • लगातार 4 मेडन ओवर, रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे बल्लेबाज, 1.88 का रन रेट टीम इंडिया का
  • रंगना हेराथ को अच्छा टर्न मिल रहा है विकेट से, हर बॉल अंदर की तरफ आ रही है, बॉल नीचे भी रह रहा है, लंबी पारी खेलने के लिए आपको काफी समय विकेट पर बिताना पड़ेगा
  • पिछले 3 ओवर से रन नहीं बने, मेडन पर मेडन डाल रहे हैं लंकाई गेंदबाज
  • पुजारा को शॉर्ट पिच डालकर परेशान करने की कोशिश कर रहे हैं सुरंगा लकमल
  • 18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 40/1
  • मुरली विजय ने पहली ही बॉल पर कवर ड्राइव से चौका लगाया  
  • चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय क्रीज पर  
  • दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू

Latest Cricket News