A
Hindi News खेल क्रिकेट India vs Sri Lanka: ख़राब रौशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल समाप्त, श्रीलंका 165/4

India vs Sri Lanka: ख़राब रौशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल समाप्त, श्रीलंका 165/4

श्रीलंका ने आज यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 165 रन बना लिए. मेहमान टीम भारत के पहले पारी के स्कोर से अभी 7 रन पीछे है.

Thirimane- India TV Hindi Thirimane

कोलकता: श्रीलंका ने आज यहां पहले टेस्ट के तीसरे दिन अपनी पहली पारी में चार विकेट खोकर 165 रन बना लिए. मेहमान टीम भारत के पहले पारी के स्कोर से अभी 7 रन पीछे है. स्टंप पर डिकवेला 14 और चांडीमल 13 रन बनाकर खेल रहे थे. ख़राब रौशनी की वजह से खेल क़रीब 40 मिनट पहले की रोकना पड़ा. 

इसके पहले बारिश से बाधित टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत की पहली पारी 59.3 ओवरों में 172 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से चेतेश्वर ने सबसे अधिक 52 रन बनाए। यह उनके करियर का 16वां अर्धशतक था. 

पुजारा के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज रिद्धिमान साहा (29), रवींद्र जडेजा (22) और मोहम्मद शमी (24) ने महत्वपूर्ण योगदान किए.

श्रीलंका ने पहली पारी की तेज शुरुआत की लेकिन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 8 के निजी स्कोर पर दिमुथ करुणारत्ने को आउट कर श्रीलंका की टीम को 29 के स्कोर पर पहला झटका दिया। 

भुवनेश्वर ने इसके बाद 23 के निजी स्कोर पर सलामी बल्लेबाज सदीरा समारविक्रमा को पवेलियन भेजकर मेहमान टीम का स्कोर 6.4 ओवरों में 34-2 कर दिया। 

सलामी बल्लेबाजों के आउट होने के बाद थिरिमान्ने और मैथ्यूज ने पारी को संभाला। दोनों के बीच 99 रनों की साझेदारी हुई. पहले थिरिमाने (51) को उमेश ने आउट किया फिर मैथ्यूज़ (52) को अपना दूसरा शिकार बनाया. 

तीसरे दिन भारत ने पांच विकेट पर 74 रनों के स्कोर से आगे खेलना शुरु किया. चेतेश्वर पुजारा अर्धशतक बनाने के तुरंत बाद आउट हो गए. उनकी विदाई के बाद रवींद्र जडेजा और साहा ने भारत के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। जडेजा को 127 के कुल योग पर दिलरुवान परेरा की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए. 

इसके बाद साहा को 29 रानों के निजी स्कोर पर परेरा ने आउट किया। भुवनेश्वर कुमार (13) का विकेट 146 के कुल योग पर गिरा. इसके बाद उमेश यादव नाबाद (6) और लोकल हीरो मोहम्मद समी (24) ने मिलकर स्कोर को 150 तक पहुंचाया.

समी और यादव ने अंतिम विकेट के लिए 19 गेंदों पर 26 रन जोड़े. श्रीलंका की ओर से लकमल ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि परेरा दाशुन शनाका और गामागे को दो-दो सफलता मिली.

 

लाइव क्रिकेट अपडेट्स:

ख़राब रौशनी की वजह से तीसरे दिन का खेल समाप्त, श्रीलंका 165/4. श्रीलंका अब भी सात रन पीछे है.

  • कोहली ने शमी का ओवर किया पूरा
  • शमी कुछ परेशानी में दिख रहे हैं. हेमस्ट्रिंग में शायद कुछ समस्या है. शमी वापस लौट रहे हैं.

चौका....शमी की हाफवॉली बॉल, डिकवेला का शानदार ऑफॉ ड्राइव

  • श्रीलंका के 150 रन पूरे. अब वह पहली पारी में भारत के स्कोर से बस 22 रन पीछे है चार विकेट गिर चुके हैं.

मैथ्यूज़ आउट....उमेश ने लिया दूसरा विकेट, शॉर्ट कवर्स पर कोहली ने पकड़ा आसान सा कैच, 52 रन बनाए. श्रीलंका 138/4

  • मैथ्यूज़ का साथ देने आए हैं कप्तान चांडीमल

चौका....उमेश की छोटी बॉल को पुल करके मैथ्यूज़ ने पूरा की हाफ सेंचुरी

थिरिमाने आउट...उमेश की बॉल पर स्लिप पर कोहली ने शानदार कैच पकड़ा, 51 रन बनाए, श्रीलंका 133/3

चौका.....शमी के गेंद पर मैथ्यूज़ के बैट का बाहरी किनारा लेकर बॉल तीसरी स्लिप और गली के बीच से सीमा रेखा पार

  • चाय के बाद मैच एक बार फिर शुरू हो गया है

  • थिरिमाने और मैथ्यूज़ के बीच तीसरे विकेट के लिए 88 रन की साझेदारी हो चुकी है. थिरिमाने अपने अग्धशतक से सिर्फ़ दो रन पीछे हैं.

 चौका....अश्विन के की ऑफ़ स्टंप की बॉल को थिरिमाने ने मिड विकेट पर स्वीप किया

  • श्रीलंका 25 ोवर के बाद 102/2, थिरिमाने 44, मैथ्यूज़ 25
  • शमी वापस आक्रमण पर

उमेश की ख़राब गेंदबाज़ी, दो बॉल पर लगातार दो चौके लगाए थिरिमाने ने

चौका...भुवी की ऊपर पड़ी गेंद पर थिरिमाने का शानदार ऑफ ड्राइव

  • गेंदबाजी में बदलाव. कप्तान कोहली ने शमी की जगह उमेश यादव को गेंद थमाई गई है. 
  • श्रीलंका 12 ओवर के बाद 45/2, थिरिमाने 7, मैथ्यूज़ 5
  • एंजलो मैथ्यूज़ हैं नए बल्लेबाज़

सदीरा आउट..भुवी को मिली दूसरी सफलता...बाहर की बॉल को छेड़ा और विकेटकीपर को दिया कैच. 23 रन बनाए, श्रीलंका 34/2

करुणारत्ने आउट....भुवी की बॉल पर lbw. इस बार भी DRS लिया लेकिन उसमें भी आउट क़रार. कोई शॉट ऑफ़र नहीं किया था. 8 रन बनाए. श्रीलंका 30/1

  • करुणारत्ने के ख़िलाफ़ lbw की अपील, अंपायर ने आउट दिया लेकिन DRS में नॉट आउट. शमी थे बॉलर. बॉल स्टंप के ऊपर से जा रही थी.

चौका....शमी ने भी चौके के साथ ओवर की शुरुआत की. इस बार सामने थे करुणारत्ने. पैरों पर गिरी बॉल को फ़्लिक किया और 4 रन बटोर लिए.

  • खिलाड़ी मैदान पर. ओपनर समीराविक्रमा ने भुवी की पहली ही बॉल पर कवर्स पर लगाया चौका

शमी और उमेश यादव की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की मदद से टीम इंडिया 172 का स्कोर खड़ा करने में कामयाब रही. शमी 24 रन बनाकर कैच आउट हो गए. उमेश 6 रन बनाकर नाबाद रहे.

भारत 172 ऑल आउट

  • भुवनेश्वर कुमार 13 रन बनाकर आउट, लकमल ने लिया विकेट 
  • क्रीज़ पर दो नए बल्लेबाज़ भुवनेश्वर और शमी
  • जडेजा और साहा के बीच 48 रन की साझेदारी हुई जिससे भारत के लिए एक उम्मीद बंधी थी लेकिन दिलरुवान परेरा ने एक ही ओवर में इन दोनों बल्लेबाजों को आउट करके भारत की उम्मीदों को झटका दे दिया है. 

भरात को लगा एक ही ओवर में दूसरा झटका, साहा आउट, परेरा की बॉल को पैडल स्वीप करने की कोशिश लेकिन बॉल बैट का ऊपरी किनारा लेकर पीछे चली गई जहां एंजलो ने आसान सा कैच पकड़ लिया. साहा ने 29 रन बनाए

जेडजा आउट..परेरा की बॉल पर हुए lbw. अंपायर ने पहले नॉटआउट दिया था लेकिन DRS में आउट क़रारा. 22 रन बनाए, भारत 128/7

छक्का....जडेजा ने आगे निकलकर परेरा की बॉल पर लॉंगऑन पर लगाया छक्का....धूप निकल गई है इसलिए बैटिंग थोड़ी आसान हो गई है.

चौका..साहा को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद मिली, स्लिप के पास से कट करके चार रन कमाएं

  • बॉलिंग में परिवर्तन, स्पिनर दिलरुवन परेरा को लगाया

चौका...जडेजा को ऑफ़ स्टंप के बाहर गेंद मिली और उन्होंने उसे सीमा पार पहुंचा दिया.

  • भारत की स्थिति बहुत नाजुक हो चुकी है इस पारी में भारतीय बल्लेबाजी के टेल शुरू हो चुकी है. श्रीलंका की कोशिश होगी कि पहले सेशन में ही भारतीय पारी को खत्म कर दिया जाए.
  • गामगे की गेंद ऑफ कटर थी पड़ कर अंदर आई पुजारा के डिफेंस को पूरी तरह से बीट किया और वह क्लीन बोल्ड होकर वापस लौटे, पुजारा ने 52 रन बनाए. भारत को छठा झटका.

Latest Cricket News