A
Hindi News खेल क्रिकेट Cricket Score, India vs Sri Lanka (लाइव क्रिकेट स्कोर), 1st test: ख़राब रौशनी से पहले दिन का खेल ख़त्म, भारत 17/3

Cricket Score, India vs Sri Lanka (लाइव क्रिकेट स्कोर), 1st test: ख़राब रौशनी से पहले दिन का खेल ख़त्म, भारत 17/3

भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। के एल राहुल खाता भी नहीं खोल पाए।

Kohli LBW- India TV Hindi Kohli LBW

कोलकाता: भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन टेस्ट मैचों की सिरीज़ का पहला टेस्ट कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जा रहा है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला किया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत खराब रही। के एल राहुल बिना खाता खोले वापस लौटे गए। इससे पहले बारिश की वजह से पहले दिन के पहले सत्र में कोई खेलनहीं हो पाया। श्रीलंका के कप्तान ने बताया कि वे छह बल्लेबाज़, चार गेंदबाज़ और एक ऑलराउंडर के साथ खेल रहे हैं. भारत के लिए शिखर धवन के साथ लोकेश राहुल पारी की शुरुआत करेंगे. इंडिया को जनवरी में साउथ अफ़्रीका के दो महीने के दौरे पर जाना है जहां वह तीन टेस्ट, छह वनडे और तीन टी-20 मैच खेलेगी. इसे देखते हुए इंडिया इस दौरे को संजीदगी से लेना चाहेगी और इसे अभ्यास को तौर पर लेगी. 

 लाइव क्रिकेट अपडेट्स:

ख़राब रौशनी की वजह से आज के दिन का खेल ख़त्म कर दिया गया है. पहले दिन भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 17 रन रहा. पूरी दिन 11.5 ओवर का ही खेल हो सका है.

  • लकमल की शानदार गेंदबाज़ी, अब तक तीनों ही विकेट ुन्होंने लिए हैं. 
  • रहाणे आए हैं पुजारा का साथ देने जो 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

कोहली आउट...lbw किया लकमल ने लेकिन कोहली ने DRS मांगा....फ़ैसला श्रीलंका के हक़ में. कोहली खाता भी नहीं खोल पाए. भारत 17/3

  • बारिश थमने के बाद खेल शुरु

ख़राब रौशनी की वजह से खेल रुक गया है. अब बारिश भी होने लगी है. मैदान पर कवर्स लाए जा रहे हैं.

  • भारत 8 ओवर के बाद 17/2, पुजारा 8, कोहली 0

चौका...गमगे की फुल लेंत बॉल पर ऑफ ड्राइव और चौका लेकिन अगली ही गेंद पर बाल बाल बचे....ऑफ स्टंप पर बुरी तरह बीट हुए

  • लकमल जहां बहुत अच्छी गेंदबाज़ी कर रहे हैं और बल्लेबाज़ को ऊपर खिला रहे हैं वहीं गमगे उतनी अच्छी गेंदबाज़ी नहीं कर रहे हैं. 
  • श्रीलंका को दोनों सफलताएं लकमल ने दिलाई हैं. कप्तान कोहली हैं अगले बल्लेबाज़. पहली ही बॉल पर हुए बीट

धवन आउट....लकमल की ऑफ़ स्टंप के बाहर की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश की, गेंद ने बैट का भीतरी किनारा लिया और स्टंप पर लगी, धवन ने 8 रन बनाए.

  • जिस तरह गेंद घूम रही है उसे देखते हुए कप्तान चंडीमल ने तीन स्लिप और एक गली रखी है.

चार रन....पुजारा के बैट का बाहरी किनारा लेकर गेंद स्लिप से सीमा पार. खुशकिस्मत रहे कि गेंद फ़ील्डर से कुछ दूर थी

  • भारत 5 ओवर के बाद 8/1. धवन 7, पुजारा 0
  • बॉल बहुत घूम रही है जिससे बल्लेबाज़ों को परेशानी हो रही है.

दूसरा ओवर डाल रहे हैं लाहिरु गमगे

पहले ओवर के बाद भारत- 0/1

नए बल्लेबाज चेतेश्वल पुजारा आए हैं

पहली गेंद पर भारत को लगा झटका, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे के एल राहुल, पड़ने के बाद गेंद सीम हुई, गेंद में काफी उछाल था और फायदा मिला श्रीलंका को

सुरंगा लकमल डाल रहे हैं पहला ओवर

भारतीय ओपनर्स मैदान पर, शिखर धवन के साथ पारी का आगाज कर रहे हैं के एल राहुल

कवर्स हटाए जा रहे हैं, पिच में काफी हरियाली नजर आ रही है। ऐसा विकेट भारत में कम देखने को मिलता है

  • पिच को कवर्स से फिर ढक दिया गया है लेकिन बाक़ी स्टाफ कवर्स लेकर इंतज़ार कर रहा है.

फिर बारिश, खेल रुका

  • दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए मैदान पर

मैदान से कवर्स पूरी तरह से हटा लिए गए हैं और दोनों टीमों के खिलाड़ी मैदान पर आकर वॉर्मअप कर रहे हैं. उम्मीद है कि अब अगर बारिश नहीं हुई तो खेल जल्दी ही शुरू होगा.

बारिश एक बार फिर रुकी और कवर्स फिर से हटाए जा रहे है लेकिन दोबारा बारिश नहीं होगी, इसकी कोई गारंटी नही है.

बारिश फिर शुरु, पिच और इसके आसपास के क्षेत्र को फिर कवर्स से ढक दिया गया है.

कोलकाता से अच्छी खबर यह है कि अब बारिश थोड़ी रुक चुकी है. गाराउंड्समैन ने मैदान पर से कवर्स को हटाने का काम शुरू कर दिया है. 

भारत: शिखर धवन, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजंक्य रहाणे, अश्विन, रिद्धिमान साहा, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, मोहम्मद शमी.

श्रीलंका: दिनेश चांदीमल ( कप्तान), लाहिरू तिरिमन्ने, दिमुथ करूणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, निरोशन डिकवेला, दिलरूवान परेरा, रंगाना हेराथ, सुरंगा लकमल, लाहिरू गामेगे, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका.  

Latest Cricket News