A
Hindi News खेल क्रिकेट New Zealand vs India 2nd T20I Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग

New Zealand vs India 2nd T20I Cricket Streaming: जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव क्रिकेट मैच स्ट्रीमिंग

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का दूसरा मुकाबला ऑकलैंड के ईडन पार्क में खेला जाना है। इस सीरीज का पहला मैच जीतकर भारत 1-0 से आगे चल रहा है।

New Zealand vs India 2nd T20I- India TV Hindi Live Cricket Streaming New Zealand vs India 2nd T20I Eden Park Auckland Watch Live Score On Hotstar Jio TV And Star Sports

पांच टी-20 मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे टी-20 मुकाबले में मेजबान न्यूजीलैंड की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 132 रनों का स्कोर खड़ा पाई। इसके जवाब में भारतीय टीम 17.3 ओवर में तीन विकेट खोकर 135 रन बनाए।

भारत के लिए ओपनर बल्लेबाज केएल राहुल ने 57 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए श्रेयस अय्यर ने 44 रनों की पारी खेली। इसके अलावा रोहित शर्मा ने 8 और कप्तान विराट कोहली ने 11 रनों का योगदान दिया जबकि शिवम दुबे 4 गेंद में 8 रन बनाए। 

NZ 132/5 (20.0)

IND 135/3 (17.3)

यहां जानें मैच से जुड़ी अहम जानकारियां

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा T20 मैच कब खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा T20 मैच 26 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा T20 मैच कितने बजे से शुरू होगा?

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा T20 मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:20 बजे शुरू होगा।

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा T20 मैच कहां खेला जाएगा?

न्यूजीलैंड बनाम भारत दूसरा T20 मैच ईडन पार्क, ऑकलैंड में खेला जाएगा।

न्यूजीलैंड बनाम भारत पहले T20 मैच का लाइव प्रसारण कहां देखा जा सकता है?

न्यूजीलैंड बनाम भारत पहले T20 मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनल्स (Star Sports 1 And Star Sports 3) पर देख सकते हैं। हिंदी कमेंट्री के लिए मैच स्टार स्पोर्ट्स हिंदी पर देखा जा सकता है।

न्यूजीलैंड बनाम भारत पहले T20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखे सकते हैं?

न्यूजीलैंड बनाम भारत पहले T20 मैच की ऑनलाइन लाइव स्ट्रीमिंग आप Hotstar पर देख सकते हैं।

Latest Cricket News