A
Hindi News खेल क्रिकेट ENG vs NZ Toss 1st SemiFinal: केन विलियमसन ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी

ENG vs NZ Toss 1st SemiFinal: केन विलियमसन ने जीता टॉस, इंग्लैंड पहले करेगा बल्लेबाजी

ENG vs NZ Toss 1st SemiFinal : ICC T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज यानी 10 नवंबर को होने जा रही है।

ENG vs NZ Toss 1st SemiFinal- India TV Hindi Image Source : GETTY ENG vs NZ Toss 1st SemiFinal
ENG vs NZ Toss Update England vs New Zealand Toss 1st Semi-Final From Abu Dhabi, Sheikh Zayed  Stadium

ICC T20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड की भिड़ंत न्यूजीलैंड से अबु धाबी के शेख जायद स्टेडियम में आज यानी 10 नवंबर को होने जा रही है। आज टॉस न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इस मुकाबले में इंग्लैंड की नजरें फाइनल में जगह बनाने पर टिकी होंगी। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिली हार का बदला चुकता करना चाहेगी। इस मुकाबले में टॉस काफी अहम भूमिका निभा सकता है। आइए जानते हैं T20 World Cup 2021 में अब तक दोनों टीमौों के टॉस और मैच के परिणामों पर.....

ENG vs NZ Toss 

इंग्लैंड (ENG)- T20 World Cup 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 5

टॉस जीता: 4
टॉस हारे: 1
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 3/4 जीत
टॉस हारने के बाद मैच का परिणाम: 1/1 जीत

  • ENG vs WI- इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - इंग्लैंड 6 विकेट से जीता
  • ENG vs BAN- बांग्लादेश ने टॉस जीता, बल्लेबाजी करने का फैसला किया- इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
  • ENG vs AUS- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी - इंग्लैंड 8 विकेट से जीता
  • ENG vs SL- इंग्लैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया- इंग्लैंड 26 रन से जीता
  • ENG vs RSA- इंग्लैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी - साउथ अफ्रीका 10 रन से जीता

न्यूजीलैंड (NZ)- T20 World Cup 2021 में अब तक टॉस और मैच के परिणाम

कुल मैच - 5

टॉस जीता: 1
टॉस हारे: 4
टॉस जीतने के बाद मैच का परिणाम: 1/1 जीत
टॉस हारने के बाद मैच का परिणाम: 3/4 जीत

  • PAK vs NZ- पाकिस्तान ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - पाकिस्तान 5 विकेट से जीता
  • IND vs NZ- न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, गेंदबाजी करने का फैसला किया - न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता
  • NZ vs SCO- स्कॉटलैंड ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी - न्यूजीलैंड 16 रन से जीता
  • NZ vs NAM- नामीबिया ने टॉस जीता, गेंदबाजी का फैसला- न्यूजीलैंड 52 रन से जीता
  • NZ vs AFG- अफगानिस्तान का टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला- न्यूजीलैंड 8 विकेट से जीता

हेड टू हेड 

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 21 T20I मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 12 बार इंग्लैंड जबकि 7 बार न्यूजीलैंड जीता है। वहीं, एक मुकाबला टाई और एक मैच बेनतीजा रहा है।

संभावित प्लेइंग इलेवन

इंग्लैंड: जेम्स विंस, जोस बटलर (wk), डेविड मालन, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मॉर्गन (c), मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस वोक्स, क्रिस जॉर्डन, आदिल राशिद, मार्क वुड

न्यूजीलैंड: मार्टिन गप्टिल, डेरिल मिशेल, केन विलियमसन (c), डेवोन कॉनवे (wk), ग्लेन फिलिप्स, जिमी नीशम, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्न, टिम साउथी, ईश सोढ़ी, ट्रेंट बोल्ट।

Latest Cricket News