A
Hindi News खेल क्रिकेट ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच बारिश के चलते रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

ICC Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड का मैच बारिश के चलते रद्द, दोनों टीमों को मिले 1-1 अंक

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राफी का मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं।

hazel, Martin- India TV Hindi hazel, Martin

बर्मिंघम:  ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा चैम्पियंस ट्रॉफी का दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया। दोनों टीमों को 1-1 अंक मिले हैं। इस मैच में बारिश ने जमकर परेशान किया। पहली बार बारिश न्यूजीलैंड की इनिंग के दौरान हुई, जिसके बाद मैच को 46-46 ओवर का कर दिया गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की इनिंग से ठीक पहले हुई बारिश के बाद मैच को 33 ओवर का करते हुए ऑस्ट्रेलिया को बदला टारगेट दिया गया। वहीं तीसरी बार हुई बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और उसे रद्द करना पड़ा।

ऑस्‍ट्रेलिया को मैच जीतने के लिए न्‍यूजीलैंड ने 291 रन का टारगेट दिया था लेकिन ऑस्‍ट्रेलिया की पारी शुरु हो पाती कि उससे पहले बरसात ने मैच में खलल डाल दिया। बरसात के रुक जाने के बाद ऑस्‍ट्रेलिया को 33 ओवर में 235 रनों का संशोधित टारगेट मिला जिसका पीछा करते हुए ऑस्‍ट्रेलिया 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 53 रन बना लिए। लेकिन इसके बाद बरसात ने मैच में तीसरी बार खलल डाल दिया।

 न्‍यूजीलैंड ने बनाए : 46 ओवर में 291 रन 

 ऑस्‍ट्रेलिया को संशोधित टारगेट मिला : 33 ओवर में 235 रन

 ऑस्‍ट्रेलिया 9 ओवर में तीन विकेट खोकर 53 रन 

मैच में तीन बार बरसात खलनायक की भूमिका में नजर आई। सबसे पहले मैच की शुरुआत में जिसके चलते चार ओवर का मैच कम किया गया,उसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया की पारी शुरु हो पाती उससे पहले। तीसरी बार जब ऑस्‍ट्रेलिया 9 ओवर में 3 विकेट खोकर 53 रन बना चुकी थी उस वक्‍त बरसात ने आकर मैच में एक बार फिर से खलल डाल दिया है।

ऑस्‍ट्रेलिया की तरफ से स्‍टीवन स्मिथ 8 रन बनाकर मैदान पर डंटे हुए है। ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राफी की दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबॉजी करते हुए निर्धारत 45 ओवर 291 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।इस तरह से ऑस्‍ट्रेलिया को यह मैच जीतने के लिए 292 रनों का लक्ष्‍य मिला है। न्‍यूजीलैंड की तरफ से कप्‍तान केन विलियम्‍सन ने सबसे अधिक 100 और ल्‍यूक रोंची 65 और रॉस टेलर 46 रनों का योगदान किया। गौरतलब है कि आज का खेल 1 घंटे तक बरसात के कारण बाधित हो गया जिसके चलते मैच 46-46 ओवर का कर दिया गया था। 

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फ़िंच, डेविड वार्नर, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मोइजेज़ हेनरिख़, ग्लैन मैक्सवेल, हेड, मैथ्यू वेड, हैस्टिंग्स, मिचल स्टार्क, पैट कमिंस, जोस हैज़लवुड।

न्यूज़ीलैंड: मार्टिन गप्टिल, रोंची, कैन विलियम्सन (कप्तान), रॉस टैलर, ब्रूम, नीशम, कोरे एंडरसन, सैंटनर, मिलने, टिम सउडी, ट्रैंट बोल्ट।

लाइव अपडेट्स:

  ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच खेले जा रहा चैंपियंस ट्राफी का दूसरे मैच में बरसात ने एक बार फिर बाधा डाल दी है और 292 रनों के लक्ष्‍य के टारगेट का पीछा करने के लिए ऑस्‍ट्रेलिया को बैंटिंग करने का अवसर ही नहीं मिल पाया है

ऑस्‍ट्रेलिया और न्‍यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्राफी की दूसरे मैच में न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबॉजी करते हुए निर्धारत 45 ओवर 291 रन बनाकर पूरी टीम आउट हो गई।

  • नील ब्रूम हैं नये बल्लेबाज़
  • रॉस टैलर आउट, 46 रन बनाए 
  • न्यूज़ीलैंड 30 ओवर के बाद 180/2, विलियम्सन 51, टैलर 34
  • न्यूज़ीलैंड 20 ओवर के बाद 134/2, विलियम्सन 28, रॉस टैलर 12
  • रॉंकी आउट, हेस्टिंग को मिली सफलता, आसान सा कैच थमाया, 65 रन बनाए।
  •  न्यूज़ीलैंड 15 ओवर के बाद 114/1, रॉंकी 64, विलियम्सन 22
  • मैच अब 46 ओवर का होगा।
  • न्यूज़ीलैंड 10 ओवर के बाद 68/1, रॉंची 25, विलियम्सन 16
  • हेस्टिंग अपना ओवर पूरा कर रहे हैं। 
  • बारिश रुकी, मैच फिर शुरु, न्यूज़ीलैंड 67/1 
  • बारिश  की वजह से मैच रुका, न्यूज़ीलैंड 67/1 (9.3 ओवर), रॉंकी 26, विलियम्सन 16
  • कैन और रॉंकी के बीच कंफ़्यूज़न लेकिन रॉंकी रन आउट होते बाल बाल बचे। 
  • रॉंची ने कवर्स पर शानदार छक्का लगाकर कमिंस का स्वागत किया। लेग की तरफ जगह बनाई और बॉल को कवर्स के ऊपर से उछाल दिया। 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।
  • कप्तान कैन विलियम्सन हैं नये बल्लेबाज़
  • हैज़लवुड की बॉल ज़रा स्विंग की, मार्टिन गप्टिल ने लेग साइड पर खेलने की कोशिश की लेकिन बॉल बैट का ऊपरी किनारा लेकर पािंट पर चली गई जहां मैक्सवेल ने आसान सा कैच पकड़ लिया।
  • मार्टिन आउट, न्यूज़ीलैंड 40/1
  • न्यूज़ीलैंड 5 ओवर के बाद 38/0, गप्टिल 24, रॉंची 12
  • गप्टिल और रॉंची दोनों खतरे ुउठा रहे हैं और फ़ील्डर के ऊपर से शॉट लगाने में हिचक नहीं रहे हैं। अभी तक 5 चैक्के लगा चुके हैं।
  • गप्टिल की शानदार स्ट्रेट ड्राइव, 4 रन
  • न्यूज़ीलैंड 3 ओवर के बाद 19/0, गप्टिल 11  , रॉंची 7
  • ल्यूक रॉंची को ओपनिंग के लिए बेजा गया है क्योंकि पिच में नर नज़र आ रहे हैं.। उनके साथ गप्टिल हैं।
  • न्यूज़ीलैंड के पास भी ट्रेंट बाउल्ट और टिम साउदी के रूप में दो अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं। 
  • आस्ट्रेलिया के पास जोस हैज़लवुड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क और जैम्स पैटिंसन जैसे तेज़ गेंदबाज़ हैं जो विरोदी टीम को परेशान कर सकते हैं।

Latest Cricket News