A
Hindi News खेल क्रिकेट LIVE IPL 2017: इलिमिनेटर मैच में तेज़ बारिश ने डाली ख़लल

LIVE IPL 2017: इलिमिनेटर मैच में तेज़ बारिश ने डाली ख़लल

कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां इंडियन प्रीमियर लीग के इलिमिनेटर मैच में तेज़ बारिश ने ख़लल डाल दी है।

david warner, gautam gambhir- India TV Hindi david warner, gautam gambhir

बेंगलौर: कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यहां इंडियन प्रीमियर लीग के इलिमिनेटर मैच में तेज़ बारिश ने ख़लल डाल दी है। मैच की पहली पारी के समाप्त होने के ठीक बाद बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते दूसरी पारी शुरू होने में विलंब हो रहा है। 

कोलकाता के कप्तान गौतम गंभीर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनके गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए हैदराबाद को निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट पर 128 रनों पर ही रोक दिया।

रिपोर्ट के मुताबिक, देर रात 12:26 बजे तक पांच ओवरों का मैच हो सकता है, जिसमें कोलकाता को जीतने के लिए 41 रनों का लक्ष्य मिलेगा।

अगर बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो हैदराबाद को राउंड रोबिन दौर में बेहतर प्रदर्शन के दम पर दूसरे क्वालीफायर में खेलने का मौका मिलेगा।

टीम 

हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), शिखर धवन, केन विलियमसन, युवराज सिंह, ली शंकर, नमन ओझा, क्रिस जॉर्डन, बिपुल शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, राशिद ख़ान, सिद्धार्थ कौल। 

कोलकता: सुनील नारायण, गैतम गंभीर (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिव उथप्पा, यूसुफ पठान, सूर्यकुमार यादव, इशांत जग्गी, पीयूष चावला, उमेश यादव, कोल्टर नायल, ट्रेंट बोल्ट।

लाइव अपडेट्स:

  • पहले ख़बर थी कि मैच 11.25 पर शुरु हो जाएगा और कोलकता को पूरे 20 ओवर मिलेंगे लेकिन बारिश फिर शुरु हो गई और कवर से पिच और आसपास के एरिये को फिर ढक दिया गया.
  • बेंगलौर में अभी भी बारिश हो रही है। अगर 11.52 तक मैच शुरु होता है तो 20 ओवर की दूसरी पारी संभव है। कोलकता को अगर पांच ओवर खेलने के लिए मिलते हैं तो 12.58 तक और सुपर ओवर के लिए 1.20 तक इंतज़ार करना पड़ेगा। अगर किसी भी सूरत में मैच संभव नहीं होता तो अंक तालिका में ऊपर रहने की वजह से हैदराबाद को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।
  • अगर बारिश की वजह से आगे खेल संभव नहीं होता है तब हैदराबाद लीग स्टेज में पाइंट टेबल में कोलकता से ऊपर रहने की वजह से क्वालिफ़ाई कर जाएगी और शुक्रवार को मुंबई से उसका फा़इनल में जगब बनाने के लिए मुक़ाबला होगा।
  • हैदराबाद 128/7 (20 ओवर)
  • विजय शंकर आउट, 22 रन बनाए
  • युवराज आउट, चावला को मिली दूसरी सफलता, 9 रन बनाए
  • क्रीज़ पर विजय शंकर और युवराज सिंह
  • वार्नर आउट, चावला ने किया बोल्ड, 37 रन बनाए
  • विलियमसन आउट
  • सुनील नारायण आक्रमण पर.
  • हैदराबाद 9 ओवर के बाद 48/1, वार्नर 25, विलियमसन 11
  • वार्नर ने छक्के के साथ पीयूष चावला का स्वागत किया.
  • गंभीर ने एक छोर से यूसुफ़ पठान को लगाया.
  • हैदराबाद 5 ओवर के बाद 27/1, वार्नर 14, विलियमसन 1
  • केन विलियमसन हैं अगले बल्लेबाज़
  • धवन आउट, उमेश ने कराया कैच, 11 रन बनाए
  • हैदराबाद 2 ओवर के बाद 13/0, वार्नर 11, धवन 2
  • दूसरे छोर से ट्रेंट बोल्ट बॉलिंग कर रहे हैं.
  • उमेश की शार्ट पिच बॉल, वार्नर ने कवर्स पर चौक्का मारा. वार्नर की पहली बाउंड्री
  • मैच शुरु. वार्नर और धवन ओपनिंग कर रहे हैं जबकि बॉलिंग की ज़िम्मेदारी उमेश यादव पर.
  • कोलकता ने टीम में सूर्यकुमार यादव, नाथन कोल्टर नायल, पीयूष चावला और इशांक जग्गी को शामिल किया है। मनीष पांडे घायल हैं।

Latest Cricket News