A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2017: गुजरात ने कोलकता को 4 विकेट से हराया

IPL 2017: गुजरात ने कोलकता को 4 विकेट से हराया

IPL में आज यहां गुजरात ने कोलकता को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत में रैना ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 84 रन बनाए। फिंच (31) और मैक्कलम (33) ने अच्छा योगदान किया।

Gambhir, Raina- India TV Hindi Gambhir, Raina

 कोलकाता: IPL में आज यहां गुजरात ने कोलकता को चार विकेट से हरा दिया। इस जीत में रैना ने कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 84 रन बनाए। फिंच (31) और मैक्कलम (33) ने अच्छा योगदान किया।  गुजरात को जीत के लिए 187 रन बनाने थे जो उसने 18.2 ओवर में बना लिए। 

कोलकता नाइट राइडर्स: गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसुफ़ पठान, शाकिब अल हसन, एस. यादव, क्रिस वोक्स, सुनील नारायण, कोल्टर नायल, कुलदीप यादव, उमेश यादव।

गुजरात लॉयंस: ड्वान स्मिथ, ह्रेंडन मैक्कलम, सुरेश रैना (कप्तान), एरॉन फ़िंच, दिनेश कार्तिक, रविंद्र जडेजा, जैम्स फ़ॉकनर, इशान किशन, प्रवीण कुमार, बासिल थंपी, कुलकर्णी।

​लाइव अपडेट्स

-गुजरात ने कोलकता को 4 विकेट से हराया, जडेजा नाबाद 19, फ़ॉकनर नाबाद 4

-रैना ने 46 बॉल पर 84 रन बनाए

-रैना आउट

-रैना और जडेजा के बीच 50 रन की साझेदारी

-गुजरात को जीत के लिए 24 बॉल में 33 रन की ज़रुरत

-सुनील नारायण का अंतिम ओवर-4-0-42-0

-गुजरात 15 ओवर के बाद 146/5, रैना 61, जडेजा 4

-रविंद्र जडेजा अगले बल्लेबाज़

-स्मिथ बोल्ड, उमेश ने किया आउट, सिर्फ 5 रन बनाए

-उमेश यादव को गंभीर ने बॉल सौंपी

-ड्वान स्मिथ अगले बल्लेबाज़, आते ही लगाया चौक्का

-किशन आउट, कुलदीप यादव को मिली सफलता, गुजरात 115/5

-गुजरात 10 ओवर के बाद 99/3, रैना 25, किशन 3

-गुजरात 8 ओवर के बाद 83/3, रैना 11, किशन 1

-किशन हैं अगले बल्लेबाज़

-कार्तिक आउट, कोल्टर नायल को मिली दूसरी सफलता

-कप्तान रैना का साथ देने आए दिनेश कार्तिक

-मैक्कलम आउट, 33 रन बनाए

-बॉल शाकिब  के हाथ में, सामने मैक्कलम

-खिलाड़ी मैदान पर

-मैच 10:40 पर शुरु होगा

-बारिश रुकी, कवर्स हटाए जा रहे हैं।

-बारिश की वजह से खेल रुका

-गुजरात 5 ओवर के बाद 62/1, मैक्कलम 27, रैना 2

-रैना हैं अगले बल्लेबाज़

-फ़िंच आउट, कोल्टर नायल ने लिया विकेट, 15 बॉल पर 31 रन बनाए

-गुजरात की भी आतिशी शुरुआत, 3 ओवर में बना दिए 40 रन

-गुजरात की पारी शुरु. शाकिब अल हसन डाल रहे हैं पहला ओवर, सामने एरॉन फ़िंच. दूसरे छोर पर मैक्कलम

-एस यादव रन आउट

-मनीष बोल्ड, कोलकता 19.3ओवर में 184/4

-उथप्पा आउट, 48 बॉल पर 72 रन बनाए

-कोलकता 18 ओवर के बाद 168/2, उथप्पा 72, मनीष 18

-उथप्पा का साथ देने अब मनीष पांडे आए हैं।

-गंभीर आउट, फ़ॉकनर ने कैच करवाया, 28 बॉल पर 33 रन बनाए

-कोलकता 10 ओवर के बाद 96/1, गंभीर 32, उथप्पा 20

-जडेजा बॉलिंग करने आए हैं

-कोलकता 5 ओवर के बाद 57/1, गौतम 9, उथप्पा 6

-उथप्पा हैं अगले बल्लेबाज़

-सुनील ने 17 बॉलों की अपनी पारी में 9 चौक्के और एक छक्का लगाया

-सुनील नारायण आउट, रैना को मिली सफलता, 42 रन बनाए

-कप्तान रैना ख़ुद बॉलिंग करने आ गए

-OH MY GOD.....सुनील को सिर्फ एक शॉट खेलना आता है और वो है बॉल को सीमा पार पहुंचाना

- प्रवीण कुमार ने अपने पहले ओवर में 12 रन दिए जबकि फ़ॉकनर ने 17। अब रैना ने थंपी को लगाया है।

-सुनील 11 बॉलों पर 28 रन बना चुके हैं जिसमें 7 चौक्के शामिल हैंं।

-सुनील की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी शुरु, पहले ही ओवर में तीन चैक्के जड़ दिए

​-प्रवीण कुमार के हाथ में बॉल, सामने सुनील नारायण हैं जो  आज फिर गौतम गंभीर के साथ ओपन कर रहे हैं।

Latest Cricket News