A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2017: गुजरात ने बेंगलौर को 7 विकेट से हराया

IPL 2017: गुजरात ने बेंगलौर को 7 विकेट से हराया

IPL के 31 वें मैच में आज यहां गुजरात गुजरात लायन्स ने आईपीएल 10 में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को सात विकेट से हरा दिया। गुजरात के लिए एरॉन फिंच ने 34 बॉल पर 72 रन बनाए।

Virat-Kohli-Suresh-Raina- India TV Hindi Virat-Kohli-Suresh-Raina

बेंगलौर: IPL के 31 वें मैच में आज यहां गुजरात गुजरात लायन्स ने आईपीएल 10 में आज यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलूर को सात विकेट से हरा दिया। गुजरात के लिए एरॉन फिंच ने 34 बॉल पर 72 रन बनाए। बेंगलौर ने गुरात के लिए 20 ओवर में 135 का लक्ष्य रखा था जो उसने 13.5 ओवर में प्राप्त कर लिया।

पिछला मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से प्लेआफ की दौड़ से बाहर होने के कगार पर पहुंची रायल चैलेंजर्स बेंगलौर के लिए आज करो या मरो की स्थिति है। उसे नाकआउट में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखने के लिये अब अपने बाकी बचे सभी छह मैच जीतने होंगे। दूसरी तरफ लायन्स के सात मैचों में केवल चार अंक हैं और वह अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है। लायन्स की बल्लेबाजी भी अच्छी नहीं रही है और उसके शीर्ष बल्लेबाजों ने कभी कभार ही अपना जलवा दिखाया है। 

टीमें: 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर: क्रिस गेल, विराट कोहली (कप्तान), मनदीप सिंह, एबी डिविलियर्स, टीएम हेड, दकेदार जाधव, पवन नेगी, सैमुएल बद्री, एस. अरविंद, चहल, ए. चौधरी।

गुजरात लॉयन्स: ब्रेंडन मैक्कलम, एरॉन फ़िंच, सुरेश रैना (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, रविंद्र जडेजा, जैम्स फ़ॉकनर, टाय, बासिल थंपी, एन.बी. सिंह, अंकित सोनी।

लाइव अपडेट्स:

  • सुरेश रैना नाबाद 34, जडेजा नाबाद 2
  • गुजरात ने बेंगलौर को 7 विकेट से हराया। गुजरात 135/3 13.5 ओवर
  • फिंच आउट, 34 बॉल पर 72 रन बनाए
  • गुजरात 9 ओवर के बाद 81/2, फिंच 52, रैना 6
  • फ़िंच अपने 35 के स्कोर में 3 छक्के और 2 चैक्के लगाए हैं।
  • गुजरात 6 ओवर के बाद 49/2, फिंच 25, रैना 2
  • फ़िंच ने आते ही बद्री की दो बॉल पर दो छक्के लगाए।
  • मैक्कलम सिर्फ 3 रन ही बना पाए।
  • एरॉन फ़िंच आए रैना का साथ देने जो 1 रन पर केल रहे हैं।
  • मैक्कलम आउट, बद्री का दूसरा विकेट, गुजरात 23/2
  • कप्तान रैना हैं अगले बल्लेबाज़
  • किशन आउट, बद्री ने किया lbw
  • गुजरात की पारी शुरु, किशन और मैक्कलम ओपनर्स हैं। बॉलिंग बद्री कर रहे हैं।
  • गुजरात के लिए टाय ने तीन जबकि जडेजा ने दो विकेट लिए।
  • बेंगलौर ऑल आउट 134 (20 ओवर)
  • अरविंद आउट, 9 रन बनाए
  • मनदीप आउट
  • बद्री आउट
  • नेगी आउट, सोनी ने लिया विकेट, 19 बॉल पर 32 रन बनाए
  • बेंगलौर 13 ोवर के बाद 88/5, पवन नेगी 20, मनदीप सिंह 4
  • डिविलियर्स रन आउट
  • सोनी बॉलिंग कर रहे हैं। आपको बता दें कि सोनी ने कोई फ़र्स्ट क्लास मैच नहीं खेला है।
  • जाधव आउट, जडेजा ने किया बोल्ड, 18 बॉल पर 31 रन बनाए
  • 7 ओवर के बाद बेंगलौर 45/3, डिविलियर्स 2, जाधव 21
  • टाय हैट्रिक लेने से चूक गए लेकिन उन्होंने दो बॉल पर दो महत्वपूर्ण विकेट लेकर बेंगलौर को संकट में डाल दिया है।
  • क्रीज़ पर एबी डिविलियर्स और जाधव
  • ट्रेविस हेड आउट, एंड्रू टाय हैट्रिक पर
  • गेल आउट, एंड्रू टाय ने पहली ही बॉल पर विकेट के पीछे कैच करवाया, गेल ने 8 रन बनाए
  • कोहली आउट, थंपी ने कैच करवाया, 10 रन बनाए
  • दूसरे छोर से थंपी बॉलिंग कर रहे हैं जिन्होंने पिछली बार गेल को आउट किया था।
  • आपको बता दें कि यहां पिछला मैच बारिश में धुल गया था और इसका ख़मियाज़ा हेंगलौर को उठाना पड़ सकता है। लेकिन आज मौसम एकदम साफ है।
  • खिलाड़ी मैदान में। गेल और कोहली कर रहे हैं पारी की शुरुआत। बॉलिंग की ज़िम्मेदारी नाथू सिंह पर

Latest Cricket News