A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 हाइलाइट्स : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, नहीं डल पाई एक भी गेंद

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20 हाइलाइट्स : बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, नहीं डल पाई एक भी गेंद

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। यह मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।

India vs Sri Lanka Live Cricket Score1st T20I Ball by Ball Update From Barsapara Cricket Stadium,Guw- India TV Hindi Image Source : AP India vs Sri Lanka Live Cricket Score1st T20I Ball by Ball Update From Barsapara Cricket Stadium,Guwahati

भारत और श्रीलंका के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मैच गुवाहाटी में बारिश की वजह से रद्द हो गया। खराब पिच के कारण एक भी गेंद नहीं फेकी जा सकी। इस मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया है। इस मैच में भारत की प्लेइंग इलेवन में युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, मनीष पांडे और संजू सैमसन को छोड़कर सभी को जगह मिली है।

भारत बनाम श्रीलंका पहला टी20, लाइव क्रिकेट स्कोर हाइलाइट्स: 

09:57 PM  बारिश के कारण रद्द हुआ मैच, नहीं डल पाई एक भी गेंद। दूसरा टी20 7 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा।

09:12 PM पिच पर इंस्पेक्शन करने आए अंपायर पिच से खुश नहीं है और अब अंपायर 9 बजकर 30 मिनट पर एक बार फिर इंस्पेक्शन के लिए आएंगे।

09:00 PM बारिश रुक चुकी है और पिच को सुखाने के प्रक्रिया फिर से शुरु हो गई है

08:24 PM मैदान पर बारिश ने एक बार फिर दस्तक दी है और कवर्स मैदान पर बुला लिए गए हैं। पिच पर इस बार कवर्स की एक अन्य परत बिछाई गई है।

08:06 PM 8:15 बजे  पहले  पिच की जांच होनी थी, लेकिन अब 9 बजे इसको शिफ्ट कर दिया गया है।

07:54 PM गुवाहाटी में बारिश रुकी, कुछ ही देर में शुरु होगा मैच, पिच से कवर्स भी हटा दिए गए हैं।

07:08 PM बारिश तेज हो चुकी है, अब देखना होगा कि मैच कितनी देर बाद शुरु होगा।

06:59 PM बुरी खबर! गुवाहाटी में बारिश शुरु हो गई है, मैच थोड़ी देरी से शुरु होगा।

06:42 PM देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

06:30 PM भारत ने टॉस जीतकर लिया पहले गेंदबाजी करने का निर्णय, प्लेइंग इलेवन में चहल, जडेजा, मनीष पांडे और संजू सैमसन को नहीं मिली जगह।

टीमें इस प्रकार है-

भारत: 

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, संजू सैमसन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर। 

श्रीलंका:
लसिथ मलिंगा (कप्तान), धनुष्का गुणतिलक, अविष्का फर्नांडो, एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, कुसल परेरा, निरोशन डिकवेला, धनंजय डि सिल्वा, इसुरु उडाना, भानुका राजपक्षे, ओशदा फर्नांडो, वानिंदु हसरंगा, लाहिरु कुमारा, कुसल मेंडिस, लक्षण संदाकन और कसुन राजिता।

Latest Cricket News