A
Hindi News खेल क्रिकेट IPL 2017: कोलकता नाइट राडर्स ने डेहली डेयडेविल्स को 7 विकेट से हराया

IPL 2017: कोलकता नाइट राडर्स ने डेहली डेयडेविल्स को 7 विकेट से हराया

आईपीएल मैच में आज यहां कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 72) और रोबिन उथप्पा (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया।

Gambhir, Zaheer- India TV Hindi Gambhir, Zaheer

कोलकाता:  आईपीएल मैच में आज यहां कप्तान गौतम गम्भीर (नाबाद 72) और रोबिन उथप्पा (59) की बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स ने शुक्रवार को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के राउंड रोबिन लीग मुकाबले में दिल्ली डेयरडेविल्स को सात विकेट से हरा दिया।

टीमें:

दिल्ली डेयरडेविल्स: संजू सैमसन, श्रेयस अय्यर, करुण नायर, रिषभ पंत, बावने, कोरे एंडरसन, क्रिस मॉरिस, रबाडा, पैट कमिंस, अमित मिश्रा, ज़हीर ख़ान (कप्तान)।

कोलकाता नाइट राइडर्स: सुनील नारायण, गौतम गंभीर (कप्तान), रॉबिन उथप्पा, मनीष पांडे, यूसफ पठान, जैक्सन, ग्रैंडोम, क्रिस वोक्स, कोल्टर नायल, उमेश यादव, कुलदीप यादव।

लाइव अपडेट्स:

  • कोलकता 161/3 16.2 ओवर, गंभीर नाबाद 71, जैक्सन नाबाद 12
  • कोलकता की दिल्ली पर 7 विकेट से जीत
  • मनीष पांडे बोल्ड, रबाडा की दूसरी सफलता
  • गौतम गंभीर ने IPL में पूरे किए 4000 रन
  • मनीष पांडे अगले बल्लेबाज़
  • उथप्पा रन आउट, 33 बॉल में 59 रन बनाए, गंभीर 45 नाबाद
  • रॉबिन उथप्पा इस सीज़न में अब तक 17 छक्के लगा चुके हैं। पिछले दो सीज़न में उन्होंने 15 छक्के लगाए थे।
  • कोलकता 9 ओवर के बाद 93/1, उथप्पा 49, गंभीर 31
  • ज़हीर की बाक़ी बॉलें कोरे एंडरसन कर रहे हैं.
  • कप्तान ज़हीर जांघ की मांसपेशी में खिंचाव के कारण बीच ओवर मैदान के बाहर
  • रॉबिन उथप्पा हैं अगले बल्लेबाज़
  • नारायण आउट, रबाडा ने किया बोल्ड
  • कोलकता की पारी शुरु। सुनील नारायण और गौतम गंभीर हैं ओपनर
  • क्रिस मॉरिस आउट
  • एंडरसन रन आउट
  • दिल्ली 17 ओवर के बाद 146/4, क्रिस मॉरिस 9, एंडरसन 2
  • कोरे एंडरसन हैं अगले बल्लेबाज़
  • अब तक तीनों विकेट LBW हैं.
  • श्रेयस आउट, कोल्टर नायल ने किया lbw, 47 रन बनाए
  • रिषभ पंत आउट, कोल्टर नायल ने किया lbw
  • संजू आउट, उमेश ने किया lbw, 38 बॉल पर 60 रन बनाए.
  • संजू और श्रेयस के बीच 50 रन की साझेदारी
  • IPL के इस सीज़न में पॉवर प्ले के बाद के खेल में सुनील नारायण सर्वश्रेष्ठ बॉलर रहे हैं। उन्होंने प्रति ओवर 5.82 रन दिए हैं और पांच विकेट लिए हैं।
  • दिल्ली 10 ओवर के बाद 78/1, संजू 44 श्रेयस 13
  • दिल्ली 7 ओवर के बाद  60/0, संजू 36, श्रेयस 3
  • श्रेयल अय्यर हैं अगले बल्लेबाज़
  • करुण नायर आउट, नारायण ने lbw किया
  • IPL के इतिहास सैमसन ने तीसरी बार 250 से ज़्यादा रन बनाए हैं। उन्होंने 2014 में 339 और 2016 में 291 रन बनाए थे।
  • दिल्ली 3 ओवर के बाद  31/0, संजू 17, करुण 13
  • संजू सैमसन और करुण नायर क्रीज़ पर। 

Latest Cricket News