A
Hindi News खेल क्रिकेट टी20 विश्व कप को देखते हुए मिशेल स्टार्क का ध्यान आने वाली दो सीरीज पर केंद्रित

टी20 विश्व कप को देखते हुए मिशेल स्टार्क का ध्यान आने वाली दो सीरीज पर केंद्रित

स्टार्क ने 2012 में अपना पहला टी 20 विश्वकप खेला था। वह 2016 में चोट के कारण टी 20 विश्वकप में नहीं खेल सके थे।  

Looking at the T20 World Cup, Mitchell Starc's attention is focused on the upcoming two series- India TV Hindi Image Source : AP Looking at the T20 World Cup, Mitchell Starc's attention is focused on the upcoming two series

सेंट लुसिया। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क इस साल होने वाले टी 20 विश्व कप को देखते हुए आने वाली दो सीरीजों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।स्टार्क ने क्रिकइंफो से कहा, "टीम के लिए टी 20 विश्व कप की तैयारियों को देखते हुए यह अच्छा अवसर है। मुझे नहीं लगता कि मैंने पिछले चार वर्षों में एक साथ 10 टी20 मैच खेले हैं। हालांकि, कुछ हफ्तों के अंतराल में व्यक्तिगत रूप से टी 20 क्रिकेट की लय प्राप्त करना अच्छा होगा।"

स्टार्क ने 2012 में अपना पहला टी 20 विश्वकप खेला था। वह 2016 में चोट के कारण टी 20 विश्वकप में नहीं खेल सके थे।

स्टार्क वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली पांच मैचों की टी20 सीरीज और बांग्लादेश दौरा फाइनल होने पर पांच मैचों की टी20 सीरीज खेलकर टी20 विश्वकप के लिए अपनी लय हासिल करना चाहेंगे।

स्टार्क ने कहा, "विंडीज दौरे के लिए सफेद गेंद से खेलने पर ध्यान केंद्रित करना है। मैं सभी प्रारूपों में अपनी तैयारियों पर ज्यादा परिवर्तन नहीं करता।"

उन्होंने कहा, "एक प्रारूप से दूसरे में जाना मजेदार है। हमारे पास टीम में कई मल्टी फॉर्मेट के खिलाड़ी हैं और हम सभी ज्यादा से ज्यादा क्रिकेट खेलना चाहते हैं। टेस्ट क्रिकेट भी हमारे लिए महत्वपूर्ण है।"

Latest Cricket News