A
Hindi News खेल क्रिकेट जब मलिंगा का एड-इवेंट बन गया प्रेम-इवेंट

जब मलिंगा का एड-इवेंट बन गया प्रेम-इवेंट

श्रीलंका के फास्ट बॉलर और टी-20 के कप्तान लसिथ मलिंगा के बॉलिंग ऐक्शन की तरह पर्सनल लाइफ भी काफी दिलचस्प है। क्रिकेट पिच पर ओपन चेस्ट बॉलिंग ऐक्शन से पंजा तोड़ू बॉलिंग करने वाले मलिंगा

तानिया के पिता से करनी पड़ी मिन्नतें

अपने गोंदबाज़ी की तरह प्रेम के मामले में भी मलिंगा फ़ास्ट रहे और एक साल के अंदर ही तानिया के सामने रख दिया शादी का प्रस्ताव। तानिया को मालूम था कि घरवालों को मनाना टोड़ी खीर है इसलिए उन्होंने अमेरिका से अपने पिता ललिथ यूएस के आने का इंतज़ार किया। उनके आते ही तानिया ने मलिंगा को उनसे मिलवाया। उनके पिता जानना चाहते थे कि मलिंगा कैसे उनकी बेटी को खुश रखेंगे और मलिंगा ने एक के बाद एक टो क्रशिंग बॉल करके उन्हें भी बोल्ड कर दिया। इन दोनों ने 22 जनवरी, 2010 को शादी कर ली। फिलहाल दोनों की एक बेटी है।

Latest Cricket News