A
Hindi News खेल क्रिकेट अंकित पर जल्दी फैसला करेगी एमसीए

अंकित पर जल्दी फैसला करेगी एमसीए

मुंबई: प्रतिबंधित क्रिकेटर अंकित चव्हाण ने एमसीए से अपना क्रिकेट कैरियर शुरू करने की अनुमति मांगी है और राज्य संघ इस बारे में जल्दी फैसला करेगा चूंकि इसकी प्रबंध समिति की बैठक दो अगस्त को

अंकित पर जल्दी फैसला...- India TV Hindi अंकित पर जल्दी फैसला करेगी एमसीए

मुंबई: प्रतिबंधित क्रिकेटर अंकित चव्हाण ने एमसीए से अपना क्रिकेट कैरियर शुरू करने की अनुमति मांगी है और राज्य संघ इस बारे में जल्दी फैसला करेगा चूंकि इसकी प्रबंध समिति की बैठक दो अगस्त को होनी है ।

मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव डाक्टर पी वी शेट्टी ने आज कहा , हमें चव्हाण से औपचारिक अनुरोध मिला है कि उसे फिर से खेलने की अनुमति दी जाये । हम एमसीए अध्यक्ष शरद पवार और प्रबंध समिति के अन्य सदस्यों के सामने इसे रविवार को होने वाली बैठक में रखेंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रबंध समिति चाहे जो फैसला करे लेकिन अंतिम फैसला बीसीसीआई ही करेगा ।

उन्होंने कहा , हम यह पत्र और अपना फैसला बीसीसीआई के समक्ष रखेंगे लेकिन बोर्ड के फैसले का हम पालन करेंगे ।

चव्हाण को दिल्ली की एक अदालत ने स्पाट फिक्सिंग के आरोपों से बरी कर दिया । बीसीसीआई ने हालांकि कहा कि उस पर बोर्ड का प्रतिबंध जारी रहेगा ।

Latest Cricket News