A
Hindi News खेल क्रिकेट पीएसएल के लाईव-स्ट्रीमिंग पर मीडिया साझीदार ने पीसीबी से माफी मांगी

पीएसएल के लाईव-स्ट्रीमिंग पर मीडिया साझीदार ने पीसीबी से माफी मांगी

पीसीबी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया कि इस बड़ी मीडिया कंपनी ने बोर्ड की जानकारी के बिना लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार ‘बेट 365’ को बेचा था।

Pakistan Cricket Board- India TV Hindi Image Source : PCB Pakistan Cricket Board

कराची| पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने रविवार को कहा कि उसके मीडिया साझीदार ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के पांचवें सत्र की लाइव स्ट्रीमिंग के अधिकार को सट्टेबाजी कंपनी ‘बेट 365’ को उनकी जानकारी के बगैर बेचने के मामले में औपचारिक माफी मांगी है। पीसीबी से जुड़े एक विश्वसनीय सूत्र ने पीटीआई को बताया कि इस बड़ी मीडिया कंपनी ने बोर्ड की जानकारी के बिना लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार ‘बेट 365’ को बेचा था।

पीसीबी के लिए यह मुद्दा शर्मिंदगी का सबब बन गया क्योंकि देश में किसी भी रूप में सट्टेबाजी या जुआ गैरकानूनी है। सूत्र ने कहा, ‘‘पीसीबी को इस बात का पता 20 फरवरी को लीग शुरू होने के बाद चला।" उन्होंने कहा कि पीसीबी ने इसके बाद 23 या 24 फरवरी को अपने मीडिया साझीदार को एक ईमेल भेजा था। इसमें बताया गया कि कंपनी ने बोर्ड को सूचित किए बिना लाइव स्ट्रीमिंग का अधिकार दूसरे को दिया जो दोनों के बीच अनुबंध का उल्लंघन है।

उन्होंने बताया, ‘‘ इसके बाद मीडिया साझेदार ने पूरे मामले में अपनी गलती मानते हुए पीसीबी से ईमेल भेजकर माफी मांगी।’’ 

Latest Cricket News