A
Hindi News खेल क्रिकेट भारत दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम में शामिल नहीं मेंडिस, सिल्वा

भारत दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम में शामिल नहीं मेंडिस, सिल्वा

भारत में खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम में बल्लेबाज कुशल मेंडिस, कौशल सिल्वा और गेंदबाज नुवान प्रदीप को शामिल नहीं किया गया है।

kushal mendis- India TV Hindi kushal mendis

कोलंबो: भारत में खेली जाने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए श्रीलंका क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। इस टीम में हालांकि, बल्लेबाज कुशल मेंडिस, कौशल सिल्वा और गेंदबाज नुवान प्रदीप को शामिल नहीं किया गया है। भारत दौरे के लिए श्रीलंका टेस्ट टीम की कप्तानी दिनेश चांडीमल को सौंपी गई है। 

भारत दौरे के लिए घोषित 15 सदस्यीय टीम में धनंजय डी सिल्वा और दासुन सनाका को शामिल किया गया है। इसके अलावा, पिछले सप्ताह पूरी तरह से फिट घोषित हुए एंजेलो मैथ्यूज को भी टीम में जगह मिली है। 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एश्ले डी सिल्वा ने पिछले सप्ताह कहा था कि टेस्ट सीरीज के लिए चयनकर्ताओं द्वारा टीम में असेला गुणारत्ने और बल्लेबाज कुसल परेरा को शामिल करने के बारे में सोचा जा सकता है, लेकिन इस 15 सदस्यीय टीम में दोनों ही खिलाड़ियों का नाम नहीं है। 

श्रीलंका क्रिकेट टीम : दिनेश चांडीमल (कप्तान), दिमुथ करुणारत्ने, धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समाराविक्रम, एंजेलो मैथ्यूज, लाहिरु थिरिमान्ने, रंगना हेराथ, सुरंगा लकमाल, दिलरुवान परेरा, लाहिरू गमागे, लक्षण संदाकन, विश्व फर्नादो, दासुन सनाका, निरोशन डिकवेला (विकेटकीपर), रोशन सिल्वा। 

Latest Cricket News