A
Hindi News खेल क्रिकेट मिस्बाह ने पाक बोर्ड को दी सलाह, यूनिस खान को बनाए परमानेंट बल्लेबाजी कोच

मिस्बाह ने पाक बोर्ड को दी सलाह, यूनिस खान को बनाए परमानेंट बल्लेबाजी कोच

पीसीबी ने 42 साल के पूर्व कप्तान यूनिस को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

Younis Khan- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Younis Khan

कराची| पाकिस्तान के मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता मिसबाह उल हक ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को यूनिस खान को पूर्णकालिक बल्लेबाजी कोच नियुक्त करने की सलाह दी है। पीसीबी ने 42 साल के पूर्व कप्तान यूनिस को इंग्लैंड के मौजूदा दौरे के लिए टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया है।

बोर्ड के विश्वसनीय सूत्र के अनुसार मिसबाह ने पीसीबी सीईओ वसीम खान से इस मुद्दे पर चर्चा की है। सूत्र ने कहा, ‘‘यूनिस को सिर्फ इंग्लैंड दौरे के लिए सीनियर टीम का बल्लेबाजी कोच नियुक्त किया गया है। लेकिन इंग्लैंड में टीम के बल्लेबाजों के साथ काम करते हुए यूनिस खान की प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत से मिसबाह काफी प्रभावित हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मिसबाह ने वसीम खान को टीम के साथ यूनिस को लंबा अनुबंध देने पर विचार करने को कहा है क्योंकि उनका मानना है कि इस पूर्व कप्तान का टीम के बल्लेबाजों पर सकारात्मक प्रभाव ही होगा।’’ सूत्र ने कहा कि संभावना है कि बोर्ड मिसबाह की सलाह मानेगा और यूनिस को लंबा अनुबंध देगा। 

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान  के बीच खेली जा रही 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ। ये टेस्ट मैच बारिश और खराब रोशनी के चलते काफी प्रभावित रहा और इसी वजह से इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। मेजबान इंग्लैंड सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 21 अगस्त से साउथैम्पटन में खेला जाएगा।

Latest Cricket News