A
Hindi News खेल क्रिकेट इंग्लैंड दौरे के बाद मिस्बाह को मुख्य चयनकर्ता के पद से हटाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान बोर्ड

इंग्लैंड दौरे के बाद मिस्बाह को मुख्य चयनकर्ता के पद से हटाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान बोर्ड

पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को इंग्लैंड से टीम के लौटने पर मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने को कहा जा सकता है क्योंकि क्रिकेट अधिकारी इस काम के लिए नए व्यक्ति की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। 

<p>इंग्लैंड दौरे के बाद...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड दौरे के बाद मिस्बाह को मुख्य चयनकर्ता के पद से हटाने पर विचार कर रहा है पाकिस्तान बोर्ड

कराची। पाकिस्तान के मुख्य कोच मिसबाह उल हक को इंग्लैंड से टीम के लौटने पर मुख्य चयनकर्ता का पद छोड़ने को कहा जा सकता है क्योंकि क्रिकेट अधिकारी इस काम के लिए नए व्यक्ति की नियुक्ति पर विचार कर रहे हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के सूत्रों के अनुसार मुख्य चयनकर्ता के रूप में मिसबाह की जगह लेने के लिए एक हाई प्रोफाइल पूर्व तेज गेंदबाज के नाम पर विचार चल रहा है। 

सूत्र ने पीटीआई को बताया, ‘‘पीसीबी को अब लगता है कि यही सर्वश्रेष्ठ होगा कि मिसबाह पर बोझ को कम किया जाए और उन्हें मुख्य कोच के काम पर ध्यान लगाने दिया जाए क्योंकि अगले तीन साल में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की कई महत्वपूर्ण प्रतियोगिताएं होनी हैं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘पीसीबी के सीईओ वसीम खान भी हाल में इंग्लैंड में थे और उन्होंने देखा कि मिसबाह दोनों जिम्मेदारियों को कैसे निभा रहे हैं। वसीम ने भी इंग्लैंड में मिसबाह से बात की और अब बोर्ड के पास नया चयनकर्ता नियुक्त करने का विकल्प है।’’ 

Latest Cricket News