A
Hindi News खेल क्रिकेट पर्थ टेस्ट से पहले मिशेल स्टार्क की मदद करना चाहते हैं मिशेल जॉनसन

पर्थ टेस्ट से पहले मिशेल स्टार्क की मदद करना चाहते हैं मिशेल जॉनसन

 स्टार्क ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये। 

<p>पर्थ टेस्ट से पहले...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पर्थ टेस्ट से पहले मिशेल स्टार्क की मदद करना चाहते हैं मिशेल जॉनसन 

पर्थ: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिशेल जॉनसन ने मिशेल स्टार्क को मदद की पेशकश की है ताकि वह भारत के खिलाफ पर्थ में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले लय हासिल कर सकें। स्टार्क ने एडिलेड में पहले टेस्ट मैच में पहली पारी में दो और दूसरी पारी में तीन विकेट लिये। भारत ने यह मैच 31 रन से जीता। दूसरा टेस्ट मैच शुक्रवार से शुरू होगा।ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में पांचवें स्थान पर काबिज जॉनसन को लगता है कि स्टार्क के दिमाग में कुछ घूम रहा है जिससे वह परेशान हैं।

जॉनसन ने बीबीसी से कहा, ‘‘हर कोई अलग तरीके से काम करता है और मैं पहले ही उसे संदेश भेज चुका हूं कि क्या वह मेरे साथ कुछ चीजों पर बात कर सकता है क्योंकि मैं पहले भी उसके साथ काम कर चुका हूं और उसे अच्छी तरह से समझता हूं।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ऐसा लगता है कि उसके दिमाग में कोई बात थी, कुछ ऐसा जो उसे फायदा नहीं पहुंचा रही थी। उम्मीद है कि पर्थ टेस्ट मैच शुरू होने से पहले हम एक दूसरे से बात करेंगे।’’ 

जॉनसन ने कहा कि एडिलेड ने जो कुछ दिखा, स्टार्क उससे बेहतर गेंदबाज है। 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं जानता हूं कि वह सक्षम है। वह अभी गेंद को स्विंग नहीं करा पा रहा है। हो सकता हो कि वह पूरी तरह से तैयार न हो। वह चोटों के कारण बाहर रहा और अब वापसी कर रहा है। मुझे नहीं लगता कि अभी वह लय में है।’’ 

Latest Cricket News