A
Hindi News खेल क्रिकेट दूसरा मैच जीतने के बाद मिताली राज का बड़ा बयान, कहां अब करेंगे न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ

दूसरा मैच जीतने के बाद मिताली राज का बड़ा बयान, कहां अब करेंगे न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ

कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय में जीत के बाद कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने का है।

Mithali Raj- India TV Hindi Image Source : PTI Mithali Raj

माउंट माउंगानुइ। कप्तान मिताली राज ने मंगलवार को दूसरे एकदिवसीय में जीत के बाद कहा कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम का लक्ष्य न्यूजीलैंड के खिलाफ इस श्रृंखला में सूपड़ा साफ करने का है। भारतीय टीम ने तीन मैचों की श्रृंखला का दूसरा मैच आठ विकेट से अपने नाम किया। इससे पूर्व टीम ने पहले एकदिवसीय को नौ विकेट से जीता था। तीसरा वनडे शुक्रवार को खेला जाएगा। 

मिताली ने कहा,‘‘हम निश्चित तौर पर 3-0 से जीतना चाहेंगे। इसके साथ ही हम युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेंगे।’’ उन्होंने आगे कहा,‘‘शुरूआत में कई लोगों ने मुझसे पूछा था कि क्या ऐसी पिचों पर स्पिनर प्रभावी गेंदबाजी कर पायेंगे। स्पिनरों ने शानदार प्रदर्शन किया और स्मृति (मंधाना) तथा जेमिमा रोड्रिगेज काफी रन बना रही हैं।’’
 
भारतीय शीर्ष क्रम के दमदार प्रदर्शन के कारण टीम की स्टार बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर को अभी तक बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला है। मिताली ने कहा,‘‘बल्लेबाजों को परखने का पूरा मौका नहीं मिला। एक मायने में यह अच्छा है क्योंकि जिसे भी मौका मिल रहा है वह अच्छा कर रहा है।’’ 

टी20 टीम की कप्तान हरमनप्रीत को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘जब और जैसे भी बल्लेबाजों को मौका मिलाता वे परिस्थितियों के मुताबिक खेलते हैं। हां, हर बल्लेबाज चाहेगा कि वह मैदान पर उतरे और रन बनाये।’’
 
भारतीय कप्तान ने कहा,‘‘अगले मैच में जाने से पहले हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा होगा लेकिन दोनों मैच कम स्कोर वाले रहे हैं और जिसे भी मौका मिला है उसने रन बनाये।’’ 

मंधाना ने दोनों मैचों में शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 105 और नाबाद 90 रन की पारी खेली। मिताली ने मंगलवार को 111 गेंद में नाबाद 63 रन की पारी खेली। 

टीम के बल्लेबाजी विभाग में अपनी भूमिका के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा,‘‘जब तक मैं रन बना रही हूं तब तक मैं सहायक बल्लेबाज की भूमिका या टीम की जरूरत के हिसाब से खेलने को तैयार हूं’।’’ 

 

Latest Cricket News