A
Hindi News खेल क्रिकेट साल 2021 में विश्व कप के खिताब को जीतना चाहती हैं मिताली राज

साल 2021 में विश्व कप के खिताब को जीतना चाहती हैं मिताली राज

सैतीस वर्ष की मिताली ने पिछले साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया । उनका मानना है कि बीसीसीआई को पांच साल पहले महिला क्रिकेट को अपनी छत्रछाया में ले लेना चाहिये था । 

Mithali Raj, India, sports, cricket- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Mithali Raj

भारत की वनडे क्रिकेट कप्तान मिताली राज ने कहा है कि उनका पूरा ध्यान अगले साल विश्व कप जीतकर अपने कैरियर का सफलता के शिखर पर अंत करने पर लगा है। भारत दो बार विश्व कप जीतने के करीब पहुंचकर चूक गया। मिताली की कप्तानी में भारत 2017 विश्व कप फाइनल में पहुंचा लेकिन मेजबान इंग्लैंड से हार गया। 

इसके एक साल बाद वेस्टइंडीज में टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई। मिताली ने स्टार स्पोटर्स के एक तेलुगू कार्यक्रम में कहा ,‘‘ 2013 में जब भारत में विश्व कप हुआ था, हम सुपर सिक्स में भी नहीं पहुंचे थे। मुझे बहुत दुख हुआ था ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैने सोचा 2017 विश्व कप में कोशिश करते हैं । मैने विश्व कप के लिये बहुत मेहनत की । बतौर खिलाड़ी, कप्तान काफी होमवर्क किया । जब हम फाइनल में पहुंचे तो मैने सोचा कि फाइनल जीतकर मैं संन्यास ले लूंगी ।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘ इतने साल खेलकर मैने सब कुछ पाया सिवाय विश्व कप के । 2021 में मैं फिर कोशिश करूंगी । उम्मीद है कि सभी की शुभकामनाओं से इस बार हम जीत पायेंगे ।’’ 

सैतीस वर्ष की मिताली ने पिछले साल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया । उनका मानना है कि बीसीसीआई को पांच साल पहले महिला क्रिकेट को अपनी छत्रछाया में ले लेना चाहिये था । 

उन्होंने कहा ,‘‘ बीसीसीआई ने महिला क्रिकेट को 2006-07 में अपनी छत्रछाया में लिया । यह पांच साल पहले हुआ होता तो और बेहतर रहता । उस समय कई प्रतिभाशाली खिलाड़ी थे लेकिन पैसे के अभाव और खेल के मार्फत आर्थिक स्थिरता नहीं मिलने से उन्होंने दूसरा पेशा चुना ।’’ 

Latest Cricket News