A
Hindi News खेल क्रिकेट टी-20 विश्व कप के लिए अगले साल तक का भी इंतजार कर सकते हैं यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

टी-20 विश्व कप के लिए अगले साल तक का भी इंतजार कर सकते हैं यह पाकिस्तानी खिलाड़ी

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने हाल में कहा था कि हफीज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अब संन्यास ले लेना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

cricket, cricket news, Misbah-ul-Haq, mohammad hafeez, Pakistan cricket team- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES mohammad hafeez

पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज ने सोमवार को कहा कि अगर टी-20 विश्व कप अगले साल हुआ तो इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए वह अगले साल का भी इंतजार करेंगे और फिर उसके बाद ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बारे में फैसला करेंगे। 39 साल के हफीज ने कहा कि वह टीम को विश्व कप जीताने में मदद करना चाहते हैं।

हफीज ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पत्रकारों से कहा, "टी-20 विश्व कप के बाद मेरी संन्यास लेने की योजना थी। टीम में जगह बनाने के लिए मैं हमेशा जरूरी फिटनेस के साथ हूं। मैं टी-20 विश्व कप के होने का इंतजार करूंगा और मैं खुद को फिट रखूंगा और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहूंगा।"

हफीज को अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड दौरे पर होने वाली तीन मैचों की टेस्ट और इतने ही मैचों की टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम में शामिल किया गया है।

उन्होंने कहा, " मैं अलग से इस पर कदम उठाउंगा। लेकिन, हां, अगर टी-20 विश्व कप स्थगित होता है तो भी मैं उपलब्ध रहूंगा। मैं फिट हूं। पाकिस्तान के लिए विश्व कप जीतना मेरा सपना है और फिर उसके बाद ही मैं क्रिकेट छोड़ूंगा।"

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने हाल में कहा था कि हफीज और शोएब मलिक जैसे सीनियर खिलाड़ियों को अब संन्यास ले लेना चाहिए और नए खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए।

हफीज ने रमीज के बयान पर कहा, " वह अपने विचार के मालिक हैं। मैं दूसरों के कहने के अनुसार क्रिकेट नहीं खेलता। मैं दूसरों के कहने के अनुसार क्रिकेट नहीं छोड़ेूंगा। मैं पाकिस्तान की सेवा जारी रखना चाहता हूं। इसलिए यह मेरा करियर है और मेरी इच्छा है।"

हफीज ने पाकिस्तान के लिए अब तक 55 टेस्ट, 128 वनडे और 91 टी-20 मैच खेले हैं।

Latest Cricket News