A
Hindi News खेल क्रिकेट विश्व कप 2019: मयंक अग्रवाल के चयन से खुश नहीं है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कही ये बात

विश्व कप 2019: मयंक अग्रवाल के चयन से खुश नहीं है ये पूर्व भारतीय खिलाड़ी, कही ये बात

मयंक ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने हालांकि अबतक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। कैफ ने कहा, "समस्या केवल यह है कि क्या आप नियमित रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं या फिर आप क्या टच में हैं।"

मयंक अग्रवाल- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES मयंक अग्रवाल

नई दिल्ली। पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने मयंक अग्रवाल को भारत की विश्व कप टीम में शामिल किए जाने पर कहा कि उनकी एकमात्र आपत्ति इस चयन पर यह है कि कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने हाल में अधिक मैच नहीं खेले हैं। मयंक को चोटिल हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर के स्थान पर इंग्लैंड में जारी विश्व कप-2019 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया है। 

मयंक ने पिछले साल दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने हालांकि अबतक एक भी वनडे मैच नहीं खेला है। कैफ ने कहा, "समस्या केवल यह है कि क्या आप नियमित रूप से क्रिकेट खेल रहे हैं या फिर आप क्या टच में हैं।"

कैफ ने कहा कि ऐसी ही चिंता उन्हें ऋषभ पंत के मामले में भी की थी, जब उन्हें विश्व कप में चुना गया था। कैफ ने कहा, "आपको यह देखना होगा कि नियमित कितने मैच खेले हैं और क्या वे इसके टच में हैं। यही बात पंत के साथ भी है। वे यहां की परिस्थितियों के साथ ज्यादा टच में नहीं रहे हैं।" 

कैफ ने भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों मिली हार पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,"वे अब तक केवल एक मैच हारे हैं। कोई भी टीम एक मैच हार सकती है। भारत का दिन अच्छा नहीं था और इंग्लैंड ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। वे खिताब के दावेदार है।" 

भारत के सबसे बेहतरीन फील्डरों में शामिल पूर्व बल्लेबाज ने साथ ही कहा, "भारत के पास एक संतुलित टीम है और खिलाड़ी भी फॉर्म में हैं। यहां चोट जरूर चिंता वाली बात है, लेकिन मेरा मानना है कि हमारे पास अच्छा बैकअप है।" 

Latest Cricket News