A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने T20 वर्ल्ड कप के 41वें मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 रन पूरे करने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है।

<p>मोहम्मद रिजवान ने...- India TV Hindi Image Source : GETTY मोहम्मद रिजवान ने रचा इतिहास, क्रिस गेल को पछाड़ते हुए ये बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम 

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने T20 वर्ल्ड कप के 41वें मुकाबले में स्कॉटलैंड के खिलाफ 5 रन पूरे करने के साथ ही एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। दरअसल, मोहम्मद रिजवान एक कैलेंडर ईयर में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। 

रिजवान ने साल 2021 में 41 T20 मैच खेलते हुए 1666 रन बनाए हैं और इस तरह उन्होंने क्रिस गेल को पछाड़ दिया है जिनके नाम इससे पहले साल 2015 में T20 क्रिकेट में 1665 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज था।

23 साल के राशिद खान ने रचा इतिहास, T20 क्रिकेट में 400 विकेट लेने का किया बड़ा कारनामा

एक कैलेंडर ईयर में T20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामलें में विराट कोहली तीसरे स्थान पर हैं। कोहली ने 2016 में 31 मैच खेलते हुए 1614 रन बनाए थे। इस लिस्ट में चौथे नंबर बाबर आजम (1607) और 5वें स्थान पर एबी डिविलियर्स (1580) हैं। 

Latest Cricket News