A
Hindi News खेल क्रिकेट मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज हैं और वो आईपीएल में भी अच्छा करेंगे: अनिल कुंबले

मोहम्मद शमी शानदार गेंदबाज हैं और वो आईपीएल में भी अच्छा करेंगे: अनिल कुंबले

मोहम्मद शमी को किंग्स इलेवन पंजाब ने 4.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा। अनिल कुंबले ने शमी को शानदार गेंदबाज बताया।

Mohammed Shami- India TV Hindi Image Source : BCCI Mohammed Shami

भारतीय टीम के पूर्व कोच और कप्तान अनिल कुंबले ने कहा है कि किंग्स इलेवन पंजाब का इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को खरीदने का फैसला अहम साबित होगा। शमी को पंजाब ने मंगलवार को नीलामी में 4.8 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा है। शमी के लिए मौजूदा विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और किंग्स इलेवन पंजाब ने बोली लगाई थी लेकिन आखिर में पंजाब शमी को अपने साथ जोड़ने में कामयाब रहा।

कुंबले ने स्टार स्पोटर्स से बातचीत में कहा, "वो शानदार तेज गेंदबाजों में से एक हैं और पंजाब की टीम को इस तरह के गेंदबाज की जरूत थी।" शमी के बारे में आपको बता दें कि आईपीएल इतिहास में जिस भी गेंदबाज ने 100 से ज्यादा ओवर फेंकें हैं उनमें सबसे खराब एकॉनमी शमी (9.13) का ही है। शमी ने आईपीएल में 35 मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने कभी भी एक मैच में 2 से ज्यादा विकेट नहीं लिए और ना ही कोई मेडन ओवर फेंका है।

शमी को हासिल ना करने के बाद चेन्नई ने मोहित शर्मा को लेकर दांव खेला और पांच करोड़ में उन्हें अपने साथ जोड़ा। कुंबले ने इस पर कहा, "चेन्नई ने ये अच्छी खरीदारी की है। मोहित शर्मा सभी परिस्थिति में गेंदबाजी कर सकते हैं और वो पेस में भी अच्छा बदलाव करते हैं। साथ ही वो अच्छे फील्डर भी हैं।"

मुंबई इंडियंस ने एक बार फिर लसिथ मलिंगा को अपने साथ जोड़ा है। तीन बार की विजेता ने मलिंगा को उनकी बेस प्राइस दो करोड़ रुपये में खरीदा है। मलिंगा के बारे में कुंबले ने कहा, "एक समय मुंबई जसप्रीत बुमराह को आराम देने की सोचेगी और तभी उन्हें मलिंगा के अनुभव की जरूरत पड़ेगी। वो शुरुआती टीम में भी हो सकते हैं।"

Latest Cricket News