A
Hindi News खेल क्रिकेट अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह की इस युवा गेंदबाज को मिला मौका

अफगानिस्तान के खिलाफ टेस्ट में मोहम्मद शमी की जगह की इस युवा गेंदबाज को मिला मौका

शमी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में हुआ फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए।

<p>मोहम्मद शमी</p>- India TV Hindi मोहम्मद शमी

मुंबई: अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार से शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट मैच के लिए तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को मोहम्मद शमी के स्थान पर भारतीय टीम में शामिल किया गया है। शमी बेंगलुरू स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में हुआ फिटनेस टेस्ट पास नहीं कर पाए, इसलिए चयनकर्ताओं ने उनके स्थान पर सैनी को मौका दिया। 

बीसीसीआई ने बयान में कहा, "अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने मोहम्मद शमी के स्थान पर नवदीप सैनी को अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में शामिल किया है। यह फैसला शमी के एनसीए में हुए फिटनेस टेस्ट में फेल होने के बाद लिया गया है।"

इसी के साथ भारतीय टीम प्रबंधन ने इंडिया-ए टीम का हिस्सा मोहम्मद सिराज और रजनीश गुरबानी को भारतीय टीम के अभ्यास सत्र में शामिल हो बल्लेबाजों को अभ्यास कराने के लिए कहा है। टीम प्रबंधन ने अंकित राजपूत से भी सीनियर टीम के अभ्यास सत्र में हिस्सा लेने को कहा था, लेकिन अंकित की तबीतय ठीक ने होने के कारण वह टीम के साथ नहीं जुड़ सकेंगे। 

वहीं ईशान किशन को इंग्लैंड लायंस और वेस्टइंडीज-ए के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम में जगह मिली। किशन को टीम में प्रवेश संजू सैमसन के फिटनेस टेस्ट में विफल होने के बाद मिला है। 

Latest Cricket News