A
Hindi News खेल क्रिकेट धोनी ने कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया: विराट कोहली

धोनी ने कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया: विराट कोहली

विराट कोहली के लिए महेंद्र सिंह धोनी कप्तान ही नहीं बल्कि संरक्षक भी थे। भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट्स के नव-नियुक्त कप्तान ने खुलासा किया है कि धोनी ने कई बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर होने से बचाया।

Virat Kohli & MS Dhoni | Getty Images- India TV Hindi Virat Kohli & MS Dhoni | Getty Images

नई दिल्ली: विराट कोहली के लिए महेंद्र सिंह धोनी कप्तान ही नहीं बल्कि संरक्षक भी थे। भारतीय टीम के तीनों फॉर्मेट्स के नव-नियुक्त कप्तान ने खुलासा किया है कि धोनी ने कई बार उन्हें भारतीय टीम से बाहर होने से बचाया। कोहली ने 2008 में श्रीलंका में वनडे में डेब्यू के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट धोनी की कप्तानी में खेली। अपने शुरूआती दिनों में कोहली लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे थे लेकिन धोनी ने उन पर पूरा भरोसा दिखाया और उनका स्थान सुरक्षित रखा।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

bcci.tv के मुताबिक कोहली ने कहा, ‘वह (धोनी) वो इंसान थे जो शुरू में मेरे मार्गदर्शक थे और जिन्होंने मुझे मौके दिए। उन्होंने मुझे एक क्रिकेटर के रूप में उभरने का पर्याप्त समय दिया और कई बार मुझे टीम से बाहर होने से बचाया।’

भारत के नंबर एक बल्लेबाज ने साफ किया कि कप्तान के रूप में धोनी की जगह लेना आसान नहीं होगा। कोहली ने कहा, ‘निश्चित तौर पर उनकी जगह भरना आसान नहीं है। जब आप महेंद्र सिंह धोनी के बारे में सोचते हैं तो दिमाग में पहला शब्द कप्तान आता है। आप महेंद्र सिंह धोनी को किसी अन्य तरह से नहीं जोड़ सकते। मेरे लिए वह हमेशा मेरे कप्तान रहेंगे।’

इन्हें भी पढ़ें:

धोनी ने बुधवार को वनडे और टी20 की कप्तानी भी छोड़ दी थी जिसके बाद चयन समिति ने कोहली ने इन दोनों फॉर्मैट्स का भी कप्तान नियुक्त किया। वह पहले ही टेस्ट टीम के कप्तान थे। कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम सबसे पहले इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच 15 जनवरी को खेला जाएगा।

Latest Cricket News