A
Hindi News खेल क्रिकेट टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, विराट, रोहित और पुजारा समेत सब कर देते हैं सरेंडर

टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, विराट, रोहित और पुजारा समेत सब कर देते हैं सरेंडर

भारत ने चौथे दिन रविवार को पहले सत्र के समापन तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। भारतीय टीम की बढ़त 318 रन हो गई है।

टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, विराट, रोहित और पुजारा समेत सब कर देते हैं सर- India TV Hindi Image Source : GETTY टीम इंडिया के लिए 'काल' बना ऑस्ट्रेलिया का ये गेंदबाज, विराट, रोहित और पुजारा समेत सब कर देते हैं सरेंडर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में भले ही टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई हो लेकिन एक ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज ने अपना खौफ भारतीय बल्लेबाजों में जरूर भर दिया है। जी हां, दरअसल चेतेश्वर पुजारा (71) के अच्छे प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने एडिलेड ओवल मैदान पर जारी पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन रविवार को दूसरे सत्र में खबर लिखे जाने तक अपनी दूसरी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 303 रनों का स्कोर खड़ा कर लिया है। भारतीय टीम की बढ़त 318 रन हो गई है।

हालांकि इससे पहले खेल चौथे दिन जब रहाणे और पुजारा ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई लेकिन पुजारा एक बार फिर से ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लाथन लायन की फिरकी का शिकार बन गए। लायन ने 8वीं बार पुजारा को अपना शिकार बनाया है। पुजारा सबसे ज्यादा बार अगर किसी गेंदबाज के हाथों आउट हुए हैं तो वो कोई और नहीं बल्कि नाथन लायन हैं। वैसे बता दें कि चेतेश्वर पुजारा अकेले नहीं हैं जो नाथन लायन का सबसे ज्यादा बार शिकार बने हैं। विराट कोहली, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और केएल राहुल भी हैं जो अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार नाथन लायन के हाथों आउट हुए हैं। 

विराट कोहली अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार (6) नाथन लायन का शिकार बने हैं। हालांकि इस लिस्ट में पुजारा सबसे आगे हैं। पुजारा नाथन लायन के हाथों 8वीं बार आउट हुए। लायन ने भी अपने टेस्ट करियर में पुजारा और एलिस्टर कुक को सबसे ज्यादा (8) बार आउट किया है। अपने टेस्ट करियर में सबसे ज्यादा बार एक ही गेंदबाज के हाथों आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज- 

  • चेतेश्वर पुजारा - नाथन लायन (8)
  • अजिंक्य रहाणे - नाथन लायन (7)
  • विराट कोहली - नाथन लायन (6)
  • रोहित शर्मा - नाथन लायन (4)
  • केएल राहुल - नाथन लायन (4)

एडिलेड में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में नाथन लायन ने 2 विकेट लिए थे। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने खबर लिखे जाने तक 6 भारतीय बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया था।

Latest Cricket News