A
Hindi News खेल क्रिकेट रविचंद्रन अश्विन के साथ अपनी तुलना नहीं करना चाहते हैं नाथन लियोन

रविचंद्रन अश्विन के साथ अपनी तुलना नहीं करना चाहते हैं नाथन लियोन

ऑस्ट्रेलियाई स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने कहा कि वह अश्विन के साथ अपनी तुलना नहीं करना चाहते हैं।

Nathan Lyon, Ravichandran Ashwin, Sports, cricket - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Ravichandran Ashwin

ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन ने कहा है कि वह और रविचंद्रन अश्विन अलग तरह के गेंदबाज हैं और उनके बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये। लियोन ने शनिवार से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट से पहले वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ अश्विन विश्व स्तरीय गेंदबाज है। मैने उसे गेंदबाजी करते काफी देखा है, खासकर भारत दौरे पर। मैने उससे सीखने की कोशिश की है। उसके पास काफी विविधता है।’’ 

उन्होंने कहा ,‘‘वह अपनी रफ्तार में तेजी से बदलाव कर सकता है और काफी प्रतिभाशाली है। हम एक जैसे भी हैं और अलग अलग भी, लिहाजा हमारी तुलना संभव नहीं है। उसका रिकॉर्ड ही बताता है कि वह कैसा गेंदबाज है। ’’ 

यह भी पढ़ें- नाथन लियोन ने चेतेश्वर पुजारा को बताया ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के लिए कड़ी चुनौती

अश्विन 72 टेस्ट में 370 विकेट ले चुके हैं। वहीं लियोन ने 97 टेस्ट में 391 विकेट लिये हैं। यह पूछने पर कि क्या वह किसी खास बल्लेबाज को 400वां शिकार बनाना चाहते हैं, लियोन ने कहा कि उन्हें इससे फर्क नहीं पड़ता। 

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं इसे लेकर चिंतित नहीं हूं। मयंक अग्रवाल हो या जसप्रीत बुमराह। मुझे फर्क नहीं पड़ता। 400 विकेट लेना महत्वपूर्ण है।’’ उन्होंने यह भी कहा कि ऑस्ट्रेलिया का गेंदबाजी आक्रमण इस समय दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है और इसका हिस्सा होना फख्र की बात है।

Latest Cricket News