A
Hindi News खेल क्रिकेट ना विराट कोहली, ना स्टीव स्मिथ आईसीसी रैंकिंग में ये कारनामा कर बाबर आजम ने मचाया धमाल!

ना विराट कोहली, ना स्टीव स्मिथ आईसीसी रैंकिंग में ये कारनामा कर बाबर आजम ने मचाया धमाल!

बाबर आजम तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर तीसरे और टी20 में पहले स्थान पर है।

Neither Virat Kohli nor Steve Smith, Babar Azam rocked the ICC rankings!- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Neither Virat Kohli nor Steve Smith, Babar Azam rocked the ICC rankings!

मौजूदा क्रिकेट में इस समय फैब 4 में विराट कोहली, स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और जो रूट की गिनती होती है, लेकिन पिछले कई समय से अपने बल्ले से लाजवाब प्रदर्शन कर पाकिस्तान लिमिटेड ओवर टीम के कप्तान बाबर आजम इस फैब 4 में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी वह अच्छी बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पहले टेस्ट मैच में बाबर ने 69 और 5 रन बनाए, वहीं दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने 47 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इस पारी की बदौलत उनको आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में एक पायदान का फायदा हुआ है और वो स्टीव स्मिथ, विराट कोहली, मार्नस लाबुशेन और केन विलियमसन के बाद 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसी के साथ बाबर आजम तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग में टॉप 5 में शामिल होने वाले इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं। बता दें, आईसीसी वनडे रैंकिंग में बाबर तीसरे और टी20 में पहले स्थान पर है।

ये भी पढ़ें - सुरेश रैना को 'टीम मैन' बताते हुए राहुल द्रविड़ ने कह दी ये बात

बात भारतीय कप्तान विराट कोहली की करें तो वह टेस्ट में दूसरे, वनडे में पहले और टी20 में 10वें स्थान पर हैं। कोहली और बाबर के अलावा कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं है जो तीनों फॉर्मेट की आईसीसी रैंकिंग के टॉप 10 में हो।

उल्लेखनीय है, पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच साउथहैंपटन में खेला गया दूसरा मुकाबला बारिश और खराब रोशनी की वजह से ड्रॉ पर खत्म हुआ। इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान और आबिद अली के अर्धशतकों के दम पर 236 रन बनाए थे। जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम आखिरी दिन तक अपनी पहली पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 110 रन बना सकी थी। 5 दिन के इस मुकाबले में कुल 134.3 ओवर का ही खेल हो पाया था। 

इंग्लैंड की टीम पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से आगे चल रही है। तीन टेस्ट मैच की सीरीज का आखिरी मुकाबला इसी मैदान पर 21 अगस्त से खेला जाएगा।

Latest Cricket News