A
Hindi News खेल क्रिकेट ODI रैंकिंग में नंबर-1 बनी न्यूजीलैंड तो ICC ने बांधे तारीफों के पुल

ODI रैंकिंग में नंबर-1 बनी न्यूजीलैंड तो ICC ने बांधे तारीफों के पुल

आईसीसी ने मंगलवार को वनडे इंटरनेशनल (वनडे) रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनने पर न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की सराहना की।

Newzealand - India TV Hindi Image Source : GETTYQ Newzealand 

दुबई| अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने मंगलवार को वनडे इंटरनेशनल (वनडे) रैंकिंग में नंबर-1 टीम बनने पर न्यूजीलैंड खिलाड़ियों की सराहना की। आईसीसी ने इसे सिर्फ 51 लाख से अधिक लोगों के एक देश के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया। 

आईसीसी ने ट्वीट किया, नंबर-1 पुरुषों की एकदिवसीय टीम बनने पर ब्लैककैप्स को बधाई। यह शानदार उपलब्धि है। आपके पास नंबर 1 पुरुष टेस्ट बल्लेबाज- केन विलियमसन; नंबर-1 पुरुष वनडे गेंदबाज: ट्रेंट बाउल्ट; नंबर-1 महिला टी-20 ऑल-राउंडर सोफी डिवाइन और आपकी जनसंखया सिर्फ 5,112,300 है।"

ब्लैक कैप्स नाम से मशहूर कीवी टीम ने सोमवार को एमआरएफ टायर्स आईसीसी मेंस वनडे टीम रैंकिंग में दो स्लॉट हासिल किए और 121 के कुल अंक तक पहुंचने के लिए तीन रेटिंग अंक हासिल किए। उन्होंने इंग्लैंड को शीर्ष से विस्थापित कर दिया।

Latest Cricket News