A
Hindi News खेल क्रिकेट क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी हारा बांग्लादेश, NZ ने 2-0 से जीती सीरीज

क्राइस्टचर्च टेस्ट में भी हारा बांग्लादेश, NZ ने 2-0 से जीती सीरीज

न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ किवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है।

Tim Southee | Getty Images- India TV Hindi Tim Southee | Getty Images

क्राइस्टचर्च: न्यूजीलैंड ने हेगले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ किवी टीम ने 2 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। किवी टीम ने दूसरी पारी में बांग्लादेश को 173 रनों पर ही ढेर कर दिया था जिसके बाद उसे जीतने के लिए चौथी पारी में 109 रनों की जरूरत थी। किवी टीम ने यह लक्ष्य 18.4 ओवरों में एक विकेट खोकर हासिल कर लिया।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जीत रावल (33) मेजबान टीम की तरफ से आउट होने वाले इकलौते बल्लेबाज रहे। उन्होंने दूसरे सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम (41 नॉटआउट) के साथ पहले विकेट के लिए 56 रन जोड़े। रावल के आउट होने के बाद लाथम ने कोलिन डे ग्रांडेहोमे (33 नॉटआउट) के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। बांग्लादेश को एकमात्र सफलता कमरुल इस्लाम रब्बी ने दिलाई। तीसरे दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका। किवी टीम ने दूसरे दिन अपनी पहली पारी में 7 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिए थे। चौथे दिन अपने इसी स्कोर से आगे खेलने उतरी मेजबान टीम अपने खाते में 94 रन जोड़े कर पवेलियन लौट गई। उसने पहली पारी के आधार पर बांग्लादेश पर 65 रनों की बढ़त ले ली थी।

दूसरी पारी खेलने उतरी मेहमान टीम किवी टीम की गेंदबाजी के आगे टिक नहीं पाई और 173 रनों पर ही ढेर हो गई। उसके लिए सर्वाधिक रन महामदुल्लाह (38) ने बनाए। सौम्य सरकार ने 36 और तस्कीन अहमद 33 रनों का योगदान दिया। ट्रेंट बोल्ट, नील वैग्नर और टिम साउदी ने 3-3 विकेट लिए। कोलिन को एक सफलता मिली। साउदी ने पहली पारी में 5 विकेट हासिल किए थे। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। मेहमान टीम द्वारा दिया गया लक्ष्य किवी टीम ने आसानी से हासिल कर लिया और सीरीज अपने नाम की। बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 289 रन बनाए थे।

Latest Cricket News