A
Hindi News खेल क्रिकेट न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में पहली बार खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट

न्यूजीलैंड क्रिकेट इतिहास में पहली बार खेला जाएगा डे-नाइट टेस्ट

टेस्ट से पहले कीवी टीम के बल्लेबाज रॉस टेलर पूरी तरह फिट।

डे-नाइट टेस्ट मैच- India TV Hindi डे-नाइट टेस्ट मैच

न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच कल से डे-नाइट टेस्ट खेला जाएगा। टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए जहां अच्छी खबर है, तो वहीं इंग्लैंड की टीम को झटका लग सकता है। इंग्लैंड ने अभी ये तय नहीं किया है कि चोटिल बेन स्टोक्स न्यूजीलैंड के खिलाफ कल से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच में गेंदबाजी करेंगे या नहीं लेकिन कीवी टीम के स्टार बल्लेबाज रॉस टेलर पूरी तरह फिट हैं। 

न्यूजीलैंड में होने वाले इस पहले डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने कहा कि ये ऑलराउंडर अपनी भूमिका निभाएगा लेकिन उन्होंने इस पर चर्चा नहीं की उनकी भूमिका क्या होगी। रूट से जब पूछा गया क्या कि स्टोक्स गेंदबाजी करने के लिए पीठ दर्द से पूरी तरह उबर गए हैं, उन्होंने कहा, ‘अब भी कुछ चीजें सामने आनी हैं। लेकिन मुझे खुशी है कि बेन इस मैच का हिस्सा होंगे।’ 

स्टोक्स को पिछले साल सितंबर में नाइटक्लब में झगड़े की घटना के बाद निलंबित कर दिया गया था। वो इस वजह से एशेज सीरज में नहीं खेल पाए थे जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 4-0 से जीत दर्ज की थी। इस बीच न्यूजीलैंड के सीनियर बल्लेबाज टेलर को इंग्लैंड के खिलाफ कल से ऑकलैंड ईडन पार्क में शुरू होने वाले पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के लिए आज फिट घोषित कर दिया गया। 

टेलर ग्रोइन की चोट और पेट में संक्रमण से जूझ रहे थे लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि उन्होंने बिना किसी परेशानी के पूर्ण अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया। 
विलियमसन ने कहा, ‘वो फिट हैं और ये हमारे लिए बहुत अच्छी खबर है। रोसो (टेलर) जब भी क्रीज पर उतरते हैं तो शानदार प्रदर्शन करते हैं। उनके रहने से क्रीज पर धैर्य और आत्मविश्वास बना रहता है।’ 

विलियमसन ने कहा कि मिचेल सैंटनर की जगह टाड एस्टल स्पिनर के रूप में टीम में जगह बनाएंगे जबकि बीजे वॉटलिंग की विकेटकीपर के रूप में वापसी हुई है। वॉटलिंग चोट के कारण दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाए थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच ये डे-नाइट टेस्ट मैच होगा। न्यूजीलैंड ने इससे पहले 2015 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूधिया रोशनी में टेस्ट मैच खेला था जिसमें उसे हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड दो बार गुलाबी गेंद से टेस्ट मैच खेल चुका है। उसने अगस्त में वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सरजमीं पर जीत दर्ज की थी लेकिन दिसंबर में वह एडिलेड ओवल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था। 

Latest Cricket News