A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का ये खूंखार गेंदबाज

NZ vs Pak : पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हुआ न्यूजीलैंड का ये खूंखार गेंदबाज

वेग्नेर के दाहिने पैर की ऊंगलियों में दो फ्रेक्चर हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 21 और दूसरी में 28 ओवर डाले। 

Neil Wagner- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Neil Wagner

वेलिंगटन| पैर की ऊंगलियों में फ्रेक्चर के बावजूद पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट पूरा खेलने वाले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज नील वेगनेर दूसरा टेस्ट नहीं खेल पायेंगे जिन्हें छह सप्ताह आराम के लिये कहा गया है। वेगनेर को पहले टेस्ट के दूसरे दिन पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी की गेंद लगी थी। 

उनके दाहिने पैर की ऊंगलियों में दो फ्रेक्चर हुए हैं। इसके बावजूद उन्होंने पाकिस्तान की पहली पारी में 21 और दूसरी में 28 ओवर डाले। दोबारा गेंदबाजी पर उतरने से पहले उन्हें दर्दनिवारक इंजेक्शन लिये थे। दूसरी पारी में उन्होंने लगातार 11 ओवर डाले और दो विकेट भी लिये। न्यूजीलैंड ने वह मैच 101 रन से जीता। वह हालांकि क्राइस्टचर्च में रविवार से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। 

ये भी पढ़े  - Ind vs Aus : सिडनी टेस्ट मैच में उमेश की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं शार्दुल ठाकुर

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने वेगनेर की तारीफ करते हुए कहा ,‘‘ उसका कितना बड़ा दिल है कि फ्रेक्चर और दर्द सहते हुए भी उसने गेंदबाजी की। इंजेक्शन का असर होने पर उसे गेंद दी जा रही थी। यह अलग ही तरह का अनुभव था, हम सभी के लिये।’’ 

ये भी पढ़े  - कोरोना महामारी के कारण महिला टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया दौरा हुआ स्थगित 

Latest Cricket News