A
Hindi News खेल क्रिकेट 10 ओवर के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ठोंक दिए 141 रन, 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से खेले 3 खिलाड़ी

10 ओवर के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने ठोंक दिए 141 रन, 200 से अधिक स्ट्राइक रेट से खेले 3 खिलाड़ी

बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उनका यह फैसला काफी महंगा साबित हुआ। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन ठोंक दिए।

New Zealand stole 141 runs in 10 overs, 3 players scored more than 200 strike rate- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES New Zealand stole 141 runs in 10 overs, 3 players scored more than 200 strike rate

न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के तीसरे टी20 मुकाबले में एक बार फिर बारिश ने खलल डाली जिसकी वजह से दोनों टीमों टीमों के बीच 10 ओवर का मैच खेला गया। बांग्लादेश ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया और उनका यह फैसला काफी महंगा साबित हुआ। मेजबानों ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 141 रन ठोंक दिए जिसके जवाब में बांग्लादेश की पूरी टीम 76 रनों पर ही सिमट गई। न्यूजीलैंड ने 65 रनों से यह मैच जीतकर 3-0 से बांग्लादेश का सूपड़ा साफ किया।

IPL 2021 के लिए धोनी के साथ रैना ने शुरू की ट्रेनिंग, कही ये दिल छू लेने वाली बात

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल और फिन ऐलन ने अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी, दोनों खिलाड़ियों ने पहले विकेट के लिए महज 5.4 ओवर में 85 रन जोड़े। न्यूजीलैंड को पहला झटका गप्टिल के रूप में लगा जिन्होंने 19 गेंदों पर 5 छक्कों और एक चौके की मदद से 44 रन बनाए। वहीं उनके साथी खिलाड़ी फिन ने 29 गेंदों पर 10 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली। न्यूजीलैंड की टीम में सबसे कम स्ट्राइकरेट डेरिल मिशेल का 183.33 का रहा जिन्होंने 6 गेंदों पर 11 रन बनाए।

टी20 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए अच्छा अवसर आईपीएल - बेन स्टोक्स

इस पहाड़ जैसे लक्ष्या का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम के तीन ही खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा छू पाए। मोहम्मद नईम ने सबसे अधिक 19 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड की ओर से टॉड एस्टल ने 4 और कप्तान टिम साउदी ने 3 विकेट लिए।

IPL 2021 : KKR के कप्तान मोर्गन को पहले मुकाबले तक फिट होने की उम्मीद

फिन ऐलन को उनकी लाजवाब पारी के चलते मैन ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

न्यूजीलैंड दौरे पर गई बांग्लादेश की टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। टी20 सीरीज में सूपड़ा साफ होने से पहले कीवी टीम ने उन्हें वनडे सीरीज में भी 3-0 से मात दी थी।

Latest Cricket News