A
Hindi News खेल क्रिकेट फाइनल मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को जीत, नहीं चले तो हार तय, जानिए कौन हैं ये?

फाइनल मुकाबले में ये 5 खिलाड़ी दिलाएंगे भारत को जीत, नहीं चले तो हार तय, जानिए कौन हैं ये?

निदाहास ट्रॉफी में आज भारत के सामने बांग्लादेश की टीम होगी।

भारतीय टीम- India TV Hindi भारतीय टीम

निदाहास ट्रॉफी में आज भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होना है। टूर्नामेंट में भारत ही सबसे कम मैच हारकर फाइनल में पहुंचा है। रिकॉर्ड भी भारत की जीत की तरफ इशारा कर रहे हैं। यही नहीं, मौजूदा टूर्नामेंट में भी भारत ने दोनों मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया है। ऐसे में टीम इंडिया को फाइनल जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। लेकिन अगर भारत को मैच जीतना है तो टीम के मैच विनर खिलाड़ियों को हर हाल में चलना होगा। इन्हीं खिलाड़ियों का प्रदर्शन आज भारत की जीत या हार तय करेगा। कौन हैं ये खिलाड़ी? आइए आपको बताते हैं।

शिखर धवन (टूर्नामेंट में 188 रन): शिखर धवन इस टूर्नामेंट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। धवन के बल्ले से अब तक 4 मैचों में 47 के औसत से 188 रन बनाए हैं। धवन के बल्ले से 2 अर्धशतक भी निकले हैं। साफ है फाइनल में भी फैंस धवन से बड़ी पारी की उम्मीद लगाए बैठे हैं।

वाशिंगटन सुंदर (टूर्नामेंट में 7 विकेट): टीम इंडिया के फिर्की गेंदबाज वाशिंगटन सुंदर भी भारत की जीत में अहम भूमिका निभाते नजर आ सकते हैं। सुंदर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। सुंदर ने 4 मैचों में 13.42 के औसत और 5.87 के एकॉनमी से 7 विकेट लिए हैं। सुंदर ने अब तक टूर्नामेंट में बेहतरीन गेंदबाजी की है।

शारदुल ठाकुर (टूर्नामेंट में 6 विकेट): पहले मैच में ही एक ओवर में 27 रन देकर सुर्खियां बटोरने और लोगों के गुस्से का शिकार बनने वाले शारदुल ठाकुर ने अपने आलोचकों को करारा जवाब दिया। ठाकुर टूर्नामेंट में दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। ठाकुर ने 4 मैचों में 21.83 के औसत से 6 विकेट हासिल किए हैं।

रोहित शर्मा (टूर्नामेंट में 117 रन): टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने बिल्कुल ठीक समय पर अपनी खोई फॉर्म हासिल की और अपने रंग में लौट आए। रोहित भी उन खिलाड़ियों में हैं जो भारत की हार जीत तय कर सकते हैं। रोहित शर्मा ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 29.25 के औसत और 137.64 के स्ट्राइक रेट के साथ 117 रन बनाए हैं। रोहित के बल्ले से एक अर्धशतक भी निकला है।

सुरेश रैना (टूर्नामेंट में 103 रन): सुरेश रैना के पास आज भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करने का सुनहरा मौका होगा। रैना उन खिलाड़ियों में शुमार किए जाते हैं जो अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं और फाइनल में भी रैना पर काफी कुछ निर्भर करेगा। रैना ने अब तक इस टूर्नामेंट में 4 मैचों में 25.75 के औसत और 137.33 के स्ट्राइक रेट से 103 रन बनाए हैं।

Latest Cricket News