A
Hindi News खेल क्रिकेट दबाव नहीं है, लेकिन सपना भारत के लिए खेलना - श्रेयस गोपाल

दबाव नहीं है, लेकिन सपना भारत के लिए खेलना - श्रेयस गोपाल

गोपाल ने राजस्थान के पोडकास्ट 'द रॉयल्स' में अपनी टीम के गेंदबाजी कोच ईश सोढ़ी से बात करते हुए कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है और वह अपनी जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

Shreyas Gopal- India TV Hindi Image Source : PTI Shreyas Gopal

जयपुर| राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी श्रेयस गोपाल ने मंगलवार को कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है लेकिन वह इसके बारे में लगातार सोच कर अपने ऊपर किसी तरह का दबाव नहीं ले रहे हैं।

गोपाल ने राजस्थान के पोडकास्ट 'द रॉयल्स' में अपनी टीम के गेंदबाजी कोच ईश सोढ़ी से बात करते हुए कहा कि उनका सपना भारत के लिए खेलना है और वह अपनी जगह पाने के लिए कड़ी मेहनत करने को तैयार हैं।

लेग स्पिनर ने कहा, "मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं चाहे कोई भी प्रारूप हो। अगर मैं भारत के लिए खेल सका तो मुझे काफी गर्व होगा। मैं इसके लिए अपने ऊपर ज्यादा दबाव नहीं बनाना चाहता हूं। मैं आईपीएल का लुत्फ लेता हूं। मैं कड़ी मेहनत करता हूं। साथ ही मैं भार के लिए खेलना चाहता हूं।"

कोरोनावायरस के कारण आईपीएल के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया है। इसकी शुरुआत पहले 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोनावायरस के कारण ऐसा नहीं हो सका।

Latest Cricket News