A
Hindi News खेल क्रिकेट कोरोना संकट के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के वेतन में नहीं होगी कटौती

कोरोना संकट के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के वेतन में नहीं होगी कटौती

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी

<p>कोरोना संकट के...- India TV Hindi Image Source : GETTY कोरोना संकट के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों के वेतन में नहीं होगी कटौती

केपटाउन| क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैक्स फॉल ने साफ कर दिया है कि कोरोनावायरस के कारण खिलाड़ियों के 2020-21 सीजन के वेतन में कटौती नहीं की जाएगी लेकिन उन्होंने यह भी कहा है कि भविष्य के वेतन के बारे में सोचना होगा।

फॉल ने कहा, "हमारे पास बजट के हिसाब का पैसा है। यह केंद्रीयकरण वाला तंत्र है और राष्ट्रीय टीम तथा फ्रेंचाइजियों के लिए खिलाड़ियों के लिए बजट है। इस समय इस सीजन के लिए हमारे पास पर्याप्त बजट है।"

उन्होंने कहा, "लेकिन लंबे समय में, इस स्थिति से निकलने के बाद हमें हालात और आर्थिक स्थिति को देखना होगा। हमारी स्थिति में मैं किसी भी खिलाड़ी को इस सीजन बिना वेतन के नहीं देखता, लेकिन इसके आगे हो सकता है कि खिलाड़ियों को कम वेतन मिले।"

Latest Cricket News