A
Hindi News खेल क्रिकेट NZ vs IND: पांचवे वनडे मैच में भारत पर मंडराया हार का खतरा, मैदान पर है 16 साल से जीत का सूखा

NZ vs IND: पांचवे वनडे मैच में भारत पर मंडराया हार का खतरा, मैदान पर है 16 साल से जीत का सूखा

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मैच कल वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम मेजबानों से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतेगी, लेकिन इससे पहले ही भारत पर इस मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है।  

Rohit Sharma- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Rohit Sharma

न्यूजीलैंड और भारत के बीच पांच वनडे मैच की सीरीज का आखिरी मैच कल वेस्टपैक स्टेडियम, वेलिंगटन में खेला जाना है। इस मैच में भारतीय टीम मेजबानों से पिछले मैच में मिली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतेगी, लेकिन इससे पहले ही भारत पर इस मैच में हार का खतरा मंडराने लगा है।

जी हां, जिस मैदान पर यह मैच खेला जाना है वहां पिछले 16 साल से भारत जीत हासिल करने में असफल रहा है। इस मैदान पर भारत को आखिरी जीत भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 में दिलाई थी।

इस मैदान पर भारतीय टीम ने अभी तक कुल तीन मैच खेले हैं जिसमें एक में उन्हें जीत हासिल हुई है तो वहीं एक हारा है और एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल सका था।

रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत यह मैज जीतकर टी20 सीरीज का रुख करना चाहेगी। बता दें, भारत ने पहले ही इस सीरीज के शुरुआती तीन वनडे मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर ली है।

इन तीन वनडे में भारत को जीत दिलाने वाले कप्तान चौथे वनडे मैच से ही आराम पर है। कोहली को वर्कलोड की वजह से 2 वनडे और तीन टी20 मैच की सीरीज से आराम दिया गया है।

कोहली की गैर मौजूदगी में रोहित शर्मा को कप्तानी का जिम्मा मिला, लेकिन पहले ही मैच में रोहित को हार मिली। ऐसे में रोहित पांचवा वनडे मैच जीतना चाहेंगे। पांचवा वनडे रविवार सुबह भारतीय समयानुसार 7:30 बजे शुरु होगा।

Latest Cricket News