A
Hindi News खेल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में आकर टेस्ट सीरीज खेलने के प्रस्ताव को साउथ अफ्रीका ने ठुकराया, दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलिया में आकर टेस्ट सीरीज खेलने के प्रस्ताव को साउथ अफ्रीका ने ठुकराया, दिया करारा जवाब

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका को अपने यहां टेस्ट सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है लेकिन सीएसए ने इसे पूरी तरह से नकार कर दिया।

South Africa vs Australia, Nick Hockley, Graeme Smith, cricket news, latest updates, New Zealand, Wo- India TV Hindi Image Source : GETTY Cricket South Africa

साउथ अफ्रीका का रद्द करने के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अब एक नया प्रस्ताव रखा है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने साउथ अफ्रीका को अपने यहां टेस्ट सीरीज खेलने का प्रस्ताव दिया है लेकिन सीएसए ने इसे पूरी तरह से नकार कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया के इस प्रस्ताव पर क्रिकेट साउथ अफ्रीका का कहना है कि उनके अन्य देशों के साथ भी कमिटमेंट है और कोरोना काल में क्वारंटीन में बहुत अधिक समय खर्च हो जाता है जिसके कारण वह ऑस्ट्रेलिया में आकर टेस्ट सीरीज नहीं खेल पाएगा।

यह भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया की ओर से साउथ अफ्रीकी दौरा किए जाने से निराश हैं ग्रीम स्मिथ

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉक्ले ने कहा, ''हम साउथ अफ्रीकी क्रिकेट बोर्ड से बात रहे हैं। हमने प्रस्ताव रखा है कि वह जब चाहे ऑस्ट्रेलिया में आकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज को पूरा कर सकते हैं लेकिन उन्होंने इसके लिए मना कर दिया है।''

उन्होंने कहा, ''हम किसी तटस्थ वेन्यू पर भी अभी नहीं खेल सकते हैं। इसके लिए कई तरह की प्रक्रियाओं गुजरना होगा। इसके अलावा वहां पर कोविड-19 के अलग-अलग प्रोटोकॉल होंगे साथ कई तरह की बंदिशों में हमें खेलना पड़ेगा।''

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के दौरे को रद्द करने के पीछे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड ने कोविड-19 वायरस के प्रकोप के फिर बढ़ने के बाद ‘अस्वीकार्य स्वास्थ्य और सुरक्षा जोखिम’ का हवाला दिया है। 

यह भी पढ़ें-्या तूफान के आने से पहले की शांति है विराट कोहली के बल्ले की खामोशी ?

वहीं साउथ अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड के निदेशक ग्रीम स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के इस फैसला से काफी आहत हुए हैं और कहा कि  सीए का यह फैसला ‘अत्यंत’ निराशाजनक है और इससे हमें ‘गंभीर वित्तीय नुकसान’ होगा।

ऐसे में अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल से बाहर हो गई है और अंकों के आधार पर न्यूजीलैंड फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी गई। वहीं अब भारत, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक टीम न्यूजीलैंड के साथ फाइनल खेल सकता है।

Latest Cricket News