A
Hindi News खेल क्रिकेट OMG! रेप के आरोपी ने ही दिया था बुमरा को 'मैन ऑफ़ द मैच' अवार्ड

OMG! रेप के आरोपी ने ही दिया था बुमरा को 'मैन ऑफ़ द मैच' अवार्ड

ज़िम्बाब्वे दौरा यूं तो कोई ख़ास ख़बर नहीं बना रहा था क्योंकि ज़िंबाब्वे जैसी कमज़ोर टीम के साथ टीम इंडिया के मुक़ाबले में लोगों की ख़ास दिलचस्पी नहीं थी लेकिन इस बीच अचानक दो बातों

Krishna Satyanarayan, Bumra - India TV Hindi Krishna Satyanarayan, Bumra

ज़िम्बाब्वे दौरा यूं तो कोई ख़ास ख़बर नहीं बना रहा था क्योंकि ज़िंबाब्वे जैसी कमज़ोर टीम के साथ टीम इंडिया के मुक़ाबले में लोगों की ख़ास दिलचस्पी नहीं थी लेकिन इस बीच अचानक दो बातों से दौरा सुर्ख़ियों में आ गया। पहले टी20 में मेज़बान के हाथों धोनी एण्ड कंपनी की हार और रेप केस। अचानक ज़िम्बाब्वे के मीडिया में ख़बर छपी कि कोई भारतीय खिलाड़ी एक महिला से रेप करने के मामले फंसा है. ख़बर के शाया होते ही हड़कंप मच गया लेकिन बाद में साफ़ हुआ कि टीम का कोई भी प्लेयर इसमें शामिल नहीं था और ये व्यक्ति टीम इंडिया के एक स्पॉंसर से जुड़ा हुआ है। खबर है जिस शख्स पर रेप का आरोप लगा है उसी ने तीसरे वनडे मैच के पोस्ट प्रेजेंटेशन के दौरान जसप्रीत बुमरा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवार्ड दिया था।

रेप के एक नहीं दो आरोपी हैं
 
आरोपी का नाम कृष्णा सत्यनारायण है और वह iTeamWorks में बतौर कंसल्टेंट काम करता है। कृष्णा के पास स्टेडियम के अन्दर पोस्टर और होर्डिंग्स लगाने का जिम्मा था। कृष्णा के साथ रवि कृष्णन नाम के एक और शख्स को भी गिरफ्तार किया गया है जो ITW स्पोर्ट्स का को-फाउंडर है। मंगलवार को इन दोनों ने ज़िम्बाब्वे मजिस्ट्रेट कोर्ट में रिहाई के लिए अर्ज़ी दी थी।

आरोपियों ने शराब पिलाकर ज़बरदस्ती की थी

रेप की ख़बर छपने के बाद विदेश मंत्रालय, BCCI प्रेजिडेंट अनुराग ठाकुर और ज़िम्बाब्वे ने भी साफ़ कर दिया था कि इसमें कोई प्लेयर शामिल नहीं है। पुलिस ने बताया कि पहले दोनों आरोपियों ने महिला को शराब पिलाई और बाद में उसके साथ ज़बरदस्ती की। इन दोनो का जल्दी ही DNA टेस्ट करवाया जाएगा।

Latest Cricket News