A
Hindi News खेल क्रिकेट ऐसी बैटिंग करेंगे तो कोई भी टीम हमें हराकर चल देगी: विराट कोहली

ऐसी बैटिंग करेंगे तो कोई भी टीम हमें हराकर चल देगी: विराट कोहली

चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 333 रन की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली बल्लेबाजों से बेहद नाराज दिखे।

Virat Kohli | AP Photo- India TV Hindi Virat Kohli | AP Photo

पुणे: चार टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 333 रन की शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के बल्लेबाजों से बेहद नाराज दिखे। उन्होंने इस मैच में टीम की हार की ठीकरा बल्लेबाजों के सर फोड़ा। कोहली ने कहा कि यदि हमारी बैटिंग ऐसी ही रही, तो ऑस्ट्रेलिया क्या दुनिया की कोई भी टीम हमें हरा देगी।

खेल से जुड़ी ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

मैच के बाद पत्रकारों से बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'इस मैच में हमारी बैटिंग का स्तर वह नहीं था जिसके लिए हम जाने जाते हैं। पहली इनिंग्स में 105 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो जाने के बाद ही मैच में अंतर पैदा हो गया। हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, लेकिन हमारी बैटिंग ने हमें निराश किया। चौथी इनिंग्स में इस पिच पर पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करना आसान नहीं था। फिलहाल हम यही कहना चाहेंगे कि हमने अच्छा क्रिकेट नहीं खेला।'

इन्हें भी पढ़ें: 

भारतीय टीम पिछले 13 साल से अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपराजित रही। यही नहीं, विराट कोहली की कप्तानी में पिछले 19 टेस्ट मैचों से भारतीय टीम ने हार का मुंह नहीं देखा था। इस मैच में हार मिलने के बाद विराट कोहली ने कहा, 'हमारे गुमान में यह कभी नहीं था कि हम कभी हार ही नहीं सकते। हमको पता है कि यदि हम अच्छा नहीं खेलेंगे तो हारेंगे, और इस मैच में यही हुआ।'

Latest Cricket News