A
Hindi News खेल क्रिकेट मात्र 53 वनडे मैच खेलकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास

मात्र 53 वनडे मैच खेलकर इस पाकिस्तानी खिलाड़ी ने लिया संन्यास

पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ताकि वह अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा सके।

Azhar ali- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES पाकिस्तानी खिलाड़ी अजहर अली ने लिया संन्यास

कराची। पाकिस्तान के सीनियर बल्लेबाज अजहर अली ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय एकदिवसीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की ताकि वह अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा सके। 33 साल के इस खिलाड़ी ने कहा कि उन्होंने यह फैसला इसलिए किया है ताकि अपना पूरा ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर लगा सकें और उन्हें लगा कि ऐसा करने के लिये यह सही समय है।
 
उन्होंने लाहौर में पत्रकारों को कहा, ‘‘अपना फैसला सुनाने से पहले मैंने मुख्य चयनकर्ता, कप्तान और पीसीबी के चेयरमैन से बात की थी। मैंने काफी सोच-विचार कर यह फैसला किया है।’’
 
अजहर ने अपना आखिरी एकदिवसीय मैच इसी साल जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। उन्होंने 53 एकदिवसीय में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है जिसमें उनका औसत 36.90 और स्ट्राइक रेट 74.45 का रहा है। 

टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है। जिसमें उन्होंने एक तिहरा और एक दोहरा शतक बनाया है। 

Latest Cricket News