A
Hindi News खेल क्रिकेट इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर कराई गेंदबाजी और ढा दिया कहर

इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर कराई गेंदबाजी और ढा दिया कहर

न्यूजीलैंड में खेले गए एक घरेलू मैच में गेंदबाज वॉरेन बार्नेस ने हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की।

हेलमेट पहनकर गेंदबाजी...- India TV Hindi हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करता गेंदबाज

क्रिकेट के खेल में हादसे होना आम बात है। हादसों से बचने के लिए बल्लेबाज हेलमेट, पैड पहनकर बल्लेबाजी करते हैं। लेकिन क्या आपने कभी किसी गेंदबाज को हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करते देखा है? अब आप सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है? भला कोई गेंदबाज हेलमेट पहनकर गेंदबाजी क्यों करेगा? लेकिन ये बिलकुल सच है। न्यूजीलैंड में खेले गए एक घरेलू मैच में गेंदबाज वॉरेन बार्नेस ने हेलमेट पहनकर गेंदबाजी की। आपको बता दें कि इस गेंदबाज ने हेलमेट पहनकर शानदार गेंदबाजी की और 33 रन देकर 3 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। ये मुकाबला नॉर्दन नाइट्स और ओटैगो की टीम के बीच खेला गया। 

टीम के कोच ने बार्नेस के हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करने का खुलासा करते हुए कहा कि बार्नेस गेंदबाजी करते समय झुक जाते हैं, जिसके कारण उनका सिर आगे की तरफ झुक जाता है और इससे उनके चोटिल होने का डर बना रहता है। इस कारण उन्हें हेलमेट पहनकर गेंदबाजी करने की सलाह दी गई। खास बात ये रही की हेलमेट को टीम के कोच ने ही तैयार किया था।

भले ही बार्नेस ने शानदार गेंदबाजी कराई लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। नाइट्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 212 रन बनाए। जिसके जवाब में ओटैगो की टीम 15 ओवर में 106 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। नाइट्स की टीम ने मुकाबले को भारी अंतर से अपने नाम किया। हालांकि बार्नेस के प्रदर्शन ने हर किसी का दिल जीत लिया।

Latest Cricket News