A
Hindi News खेल क्रिकेट इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिये कह रही है हमारी धरती- आर. अश्विन

इंसान को अधिक जिम्मेदार बनने के लिये कह रही है हमारी धरती- आर. अश्विन

कोविड-19 के कारण अब तक विश्व भर में 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

R. Ashwin- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES R. Ashwin

नई दिल्ली| भारतीय क्रिकेटर आर. अश्विन ने कोविड-19 महामारी से बचाव के लिये बुधवार को सभी नागरिकों से सामाजिक दूरी बनाने की आदत डालने और समाज का ध्यान रखने की अपील की। यह ऑफ स्पिनर उन क्रिकेटरों में शामिल है जो इस घातक वायरस से पैदा होने वाले खतरों से लोगों को जागरूक करने में लगे हैं। 

अश्विन ने ट्वीट किया, ‘‘यह धरती मानव जाति को चुनौती दे रही है, वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम समाज के प्रति जिम्मेदार बन सकते हैं। वह हमसे पूछ रही है कि क्या हम ईमानदार हो सकते हैं और किसी अन्य व्यक्ति की भलाई के लिये खुद को सीमाओं में बांध सकते हैं। सोच समझकर जवाब देने के लिये कुछ कड़े सवालों का सामना करें। सुरक्षित रहें और सवालों का जवाब दें हाथ जोड़कर! #कोरोनावायरस। ’’ 

कोविड-19 के कारण अब तक विश्व भर में 8000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। खेल प्रतियोगिताएं या तो स्थगित कर दी गयी हैं या रद्द।

Latest Cricket News