A
Hindi News खेल क्रिकेट आईपीएल को देश से बाहर कराना हमारा अंतिम विकल्प - बीसीसीआई अधिकारी

आईपीएल को देश से बाहर कराना हमारा अंतिम विकल्प - बीसीसीआई अधिकारी

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अब साफ़ कर दिया है आईपीएल को विदेश में करना हमारा सबसे आखिरी विकल्प होगा। 

IPL Trophy- India TV Hindi Image Source : TWITTER/IPL IPL Trophy

कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है जबकि भारत में इस समय ये महामारी अपने चरम पर है। जिसके कारण भारत में सभी प्रकार की खेल गतिविधियों को या तो स्थगित कर दिया गया है या फिर उन्हें रद्द कर दिया है। इस कड़ी में भारतीय क्रिकेट कण्ट्रोल बोर्ड ( बीसीसीआई ) ने भी इंडियन प्रीमियर लीग ( आईपीएल ) को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया है। जिसके बाद ऐसे कयास लगाये जा रहे थे कि अगर भारत में स्थिति सामान्य नहीं होती है तो इस लीग को विदेश में भी कराया जा सकता है। जिस पर बीसीसीआई के एक अधिकारी ने अब साफ़ कर दिया है आईपीएल को विदेश में करना हमारा सबसे आखिरी विकल्प होगा। 

गौरतलब है कि भारत में कोरोना संक्रमित के मामले में दुनिया के सबसे ज्यादा इस बीमारी से प्रभावित देशों में तीसरे स्थान पर आ चुका है। जिसके चलते कोरोना से कम प्रभावित देशों जैसे कि श्रीलंका, यूएई और न्यूजीलैंड ने आईपीएल अपने देश में कराने का प्रस्ताव रखा है। जिस पर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा, "बोर्ड को उम्मीद है कि आईपीएल भारत में ही खेला जाएगा। हमें सबसे पहले देखना है कि भारत में ही आईपीएल कराया जाए, उसके बाद बाहर इसके आयोजन के बारे में सोचा जा सकता है। हमें कुछ बोर्ड्स ने आमंत्रित किया है, अगर हम वहां इस टूर्नामेंट का आयोजन करना चाहते हैं।'

ये भी पढ़ें - T20 WC 2007 : मिसबाह उल हक नहीं बल्कि इस खिलाड़ी का कैच लेते हुए दबाव में थे श्रीसंत

उन्होंने आगे कहा, 'आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की अगली बैठक में हम लोग इन सब बातों पर चर्चा करेंगे।' 2009 में भारत में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल को दक्षिण अफ्रीका में कराया गया था। इसके बाद 2014 में आईपीएल के कुछ मैच यूएई में कराए गए थे। हालांकि 2019 में आईपीएल के सभी मैच भारत में ही खेले गए थे। अगर बीसीसीआई इस साल आईपीएल नहीं करा पाता है, तो उसको 535 मिलियन अमेरिकी डॉलर का नुकसान झेलना पड़ेगा। धूमल ने कहा, 'सभी लोग इस समय दबाव में हैं क्योंकि किसी को भी नहीं पता कि आगे क्या होगा।'

बता दें कि कोरोना के काले बादल इस साल अक्टूबर माह में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 विश्वकप पर भी मंडरा रहे हैं। जिस पर आईसीसी ने पिछले माह 10 जून को हुई बैठक में इस टूर्नामेंट के भविष्य पर कोई भी अधिकारिक फैसला टाल दिया था। जिसमें अगले साल 2021 में होने वाला महिला टी20 विश्वकप भी शामिल है। बीसीसीआई भी आईसीसी के टी20 विश्वकप के भविष्य के फैसले पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। जिससे वो अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित पड़े हुए आईपीएल को सितंबर से नवंबर के बीच करा सके। ऐसे में टी20 विश्वकप अगर स्थगित होता है तो बीसीसीआई के आईपीएल कराने का का रास्ता साफ़ हो सकता है।

Latest Cricket News