A
Hindi News खेल क्रिकेट PAK vs AUS: जीत के करीब पहुंचा पाकिस्तान, एक बार फिर पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

PAK vs AUS: जीत के करीब पहुंचा पाकिस्तान, एक बार फिर पस्त हुई ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी

ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संघर्ष करती दिख रही है।

Pak vs Aus- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES ऑस्ट्रेलिया पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संघर्ष करती दिख रही है।

दुबई। ऑस्ट्रेलिया यहां दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान के खिलाफ चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद संघर्ष करती दिख रही है। पाकिस्तान ने चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 462 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने चौथे दिन बुधवार का खेल खत्म होने तक 136 के कुल स्कोर पर ही अपने 3 विकेट खो दिए हैं।
दिन का खेल खत्म होने तक सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा 50 रन बनाकर नाबाद हैं। उनके साथ ट्रेविस हेड 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। 

विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को एक बार फिर एरॉन फिंच (49) और ख्वाजा ने शानदार शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 87 रन जोड़े, लेकिन इसी स्कोर पर उसने अपने तीन विकेट खो दिए। 

मोहम्मद अब्बास ने फिंच को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। फिंच ने अपनी पारी में 99 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए। इसके बाद मोहम्मद अब्बास ने अपने दो ओवरों में शॉर्न मार्श और फिर उनके भाई मिशेल मार्श को पवेलियन भेजा। 

यहां से ख्वाजा और हेड ने टीम को संभाले रखा और दिन का खेल खत्म होने तक चौथा झटका नहीं लगने दिया। दोनों के बीच अभी तक चौथे विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी हो चुकी है। 

ख्वाजा ने अभी तक 120 गेंदों का सामना किया है और छह चौके लगाए हैं। हेड 75 गेंदें खेलकर चार चौके मार चुके हैं। 

इससे पहले, पाकिस्तान ने दिन की शुरुआत तीन विकेट के नुकसान पर 45 रनों के साथ की थी। पाकिस्तान ने अपना चौथा और दिन का पहला विकेट 110 रनों पर खोया। जोन होलैंड ने इमाम उल हक (48) को अर्धशतक पूरा नहीं करने दिया। इसी स्कोर पर लेग स्पिनर र्मानस लाबुस्चांगे ने पहली पारी में शतक जमाने वाले हारिश सोहेल (39) को पवेलियन भेजा। 

यहां से असद शफीक (41), और बाबर आजम ने (28) ने टीम को संभाला। नाथन लॉयन ने शफीक को 181 के कुल स्कोर पर आउट कर पाकिस्तान को छठा झटका दिया और यहीं पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर ऑस्ट्रेलिया को 462 रनों का विशाल लक्ष्य दिया। 

Latest Cricket News